Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
October Holiday: दिवाली पर है लॉन्ग वीकेंड पूरे 5 दिन की छुट्टी पड़ेगी, इन जगहों पर घूमने के प्लान बना लें
Places To Visit In October In India: अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो दिवाली वाले वीकेंड पर प्लान कर सकते हैं. इस बार दिवाली पर 5 दिन की छुट्टियां हैं. ऐसे में आप कहीं ट्रिप पर जा सकते हैं. हम आपको ऐसे बेस्ट प्लेस बता रहे हैं जहां का मौसम और खूबसूरती दोनों आपको अपना दीवाना बना देंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकसौली- शिमला की भीड़ से दूर शांत हिल स्टेशन है कसौली. ये बेहत खूबसूरत हिल स्टेशन है. आप कसौली में राइडिंग, रोप-वे, ट्रैकिंग और लॉन्ग ड्राइव का मजा ले सकते हैं. अक्टूबर में कसौली का मौसम हल्का ठंडा होता है. आप यहां बान, चीड़, देवदार के पेड़ों और पहाड़ों की खूबसूरती को देख सकते हैं.
स्पीति- हिमाचल प्रदेश का स्पीति भी घूमने के लिए शानदार जगह है. आप यहां की खूबसूरती के दीवाने हो जाएंगे. पहाड़ों से घिरी एक बेहद खूबसूरत घाटी है. यहां सैलानी बहुत कम आते हैं, फिरोजा-ग्रे स्पीति नदी, हरे-भरे खेत और घाटी के चारों तरफ बने हुए मठ लोगों के लिए आर्षषण का केन्द्र हैं.
नैनीताल- अक्टूब में नैनीताल भी सैलानियों से गुलजार रहता है. यहां की हल्की सर्दी दिल्ली एनसीआर के लोगों को अपनी ओर खूब खींचती है. यहां नैनी लेक, ट्रैकिंग और आसपास की जगहों पर आप घूम सकते हैं.
बीर बिलिंग- अक्टूबर का महीना पैराग्लाइडिंग के लिए बेहतरीन माना जाता है. इसके लिए आप हिमाचल प्रदेश के छोटे से शहर बीर बिलिंग घूमने जा सकते हैं. ये शहर अपनी एडवेंचर एक्टिविटीज और तिब्बती सामुदायिक बस्तियों के लिए फेमस है.
माउंट आबू- अक्टूबर का महीना माउंट आबू घूमने के लिए अच्छा है. राजस्थान का माउंट आबू एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. आप यहां के मंदिर, लेक और खूबसूरत सन सेट पॉइंट को देखने जा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -