Dry Tulsi Plant: तुलसी के पौधे सूख जाते हैं तो इन उपायों को अपनाएं, हरा भरा रहेगा आपका आंगन
कई बार आपने नोटिस किया होगा कि आप बार-बार तुलसी के पौधे को बदलते हैं पर वह बार-बार सूख जाते हैं. जिसके बाद आप अपने आपको ही दोष देने लगते हैं कि इसको सही से रखा नहीं, देखभाल अच्छे से नहीं किया या फिर पानी ठीक से नहीं डाला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप तुलसी के पौधे को भारतीय आंगन में हमेशा हरा-भरा रख सकते हैं. हमारे भारतीय घरों में सबसे महत्व रखने वाला पौधा तुलसी की कैसे देखभाल करें आइए जानें.
तुलसी का पौधा लगाते समय ध्यान रखें कि मिट्टी की मात्रा 70 प्रतिशत हो और रेत की मात्रा 30 प्रतिशत.
तुलसी के पौधे में पानी की मात्रा का ध्यान रखें. ज्यादा पानी डालने से यह खराब भी हो सकता है.
आपका पौधा सूखे नहीं, इसके लिए आपको तुलसी में खाद के रूप में इस्तेमाल होने वाले गोबर को सूखा कर उसका पाउडर बना कर ही डालना है.
तुलसी को हमेशा गहरे पॉट में ही लगाएं. इससे पौधे सूखेगा नहीं. ध्यान रखें कि पॉट में दो छेद हो ताकि पानी की मात्रा सही रहे और पौधा सूखे नहीं.
पौधे की हमेशा छटाई करते रहें. इससे पौधा कभी सूखेगा नहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -