एक्सप्लोरर
Hacks Of Peeling Almonds: इस घरेलू उपाय से मिनटों में छिल जाएगा बादाम
How to peel almond skin in easy steps: आज हम आपके लिए पांच ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप इन सेहत भरे छोटे-छोटे बादामों के छीलकों को बड़ी ही आसानी से निकाल सकते हैं.

बादाम का छिलका उतारने के उपाय
1/6

बादाम उन चुनिंदा ड्राई-फ्रूट्स में शामिल है, जो स्वाद के साथ-साथ अच्छी सेहत भी प्रदान करता है. हर तरह की मिठाइयों को बनाने में या उनकी सजावट के लिए उपयोग किया जाने वाला बादाम जितना फायदेमंद है, उसे छीलना उतना ही मुश्किल भरा काम है. हालांकि, इन हैक्स से बादाम के छिलके को आसानी से निकाल सकते हैं.
2/6

हैक 1: किसी बर्तन में थोड़ा पानी लेकर धीमी आंच पर बादाम को एक मिनट तक उबाल लें और फिर तुरंत ही उन्हें ठंडे पानी में डाल दें. इसके बाद बादाम के एक सिरे को हल्के से दबाने मात्र से ही उसका छिलका निकल जाएगा.
3/6

हैक 2: बादाम का छिलका उतारने की यह सबसे आम विधि है. इसमें बादामों को केवल रात भर पानी में भिगोने मात्र से ही सुबह उनके छिलके बड़ी आसानी से निकल जाते हैं.
4/6

हैक 3: इस विधि से बादाम का छिलका निकालने के लिए आपको केवल एक साफ तौलिये की जरूरत होगी. इसमें बादामों को रखकर तौलिए को मोड़ लें और फिर उसे आगे-पीछे घुमाएं और धीरे से दबाएं. ऐसे में दबाव की वजह से बादाम के छिलके बादाम से अलग हो जाएंगे.
5/6

हैक 4: अगर आपको बादाम का छिलका निकालने की बेहद जल्दी है तो यह माइक्रोवेव विधि आपका सबसे ज्यादा समय बचा सकती है. इसमें गीले पेपर टॉवल पर बादाम फैला कर उसे गीले पेपर टॉवल से ढक कर 10-15 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में रख दें. इससे बादाम का छिलका आसानी से उतर जाएगा.
6/6

हैक 5: इस विधि में सबसे पहले बादामों को कुछ घंटों के लिए फ्रीजर में रखें. कुछ घंटों बाद जब वे ठंडे हो जाएं, उन्हें टॉवेल के बीच रखकर दबाएं. इससे बादाम के भीतर जमा पानी फैल जाएगा और उसका छिलका ढीला होकर बड़ी आसानी से निकल जाएगा.
Published at : 10 Aug 2023 04:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion