Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stubborn Child: जिद्दी और गुस्सैल बच्चे को समझाना हो रहा है मुश्किल? इस तरह करें उनसे डील
बढ़ते बच्चों का जिद्दी होना (stubborn child psychology) बहुत ही आम है, लेकिन हर बात पर जिद करने से बच्चों की आदत बिगड़ सकती है. इसलिए कोशिश करें कि बच्चों की जिद प्यार और समझदारी से दूर करें. ताकि उनकी आदतों में सुधार किया जा सके. (Photo - Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबच्चा जब जिद करे तो उसपर कभी भी न चिल्लाएं, बल्कि उन्हें प्यार से हैंडल करने की कोशिश करें. (Photo - Freepik)
बच्चों से कभी भी बहस न करें, बल्कि उनकी बात सुनें. इससे बच्चा जिद नहीं करेगा. (Photo - Freepik)
बच्चों के मन की बातों को समझने की कोशिश करें. (Photo - Freepik)
बच्चों को लिए एक नियम बनाएं, ताकि वे अनुशासित हो सकें. (Photo - Freepik)
बच्चों को किसी भी चीज के लिए जबरदस्ती न करें. इससे वह विद्रोही होते चले जाते हैं. (Photo - Freepik)
बच्चों को दिमाग काफी कोमल होता है, उन्हें किसी भी चीज के लिए आदेश न दें, बल्कि उन्हें प्यार से काम करने के लिए कहें. इससे उन्हें अच्छे से और जल्दी समझ आता है. (Photo - Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -