Egg Water Plants: इन फायदों को जान कर कभी नहीं फेकेंगे उबले अंडे का पानी, ऐसे करें इस पानी का इस्तेमाल
क्या आपने कभी उबले हुए अंडों के पानी को कभी किसी चीज में इस्तेमाल किया है! सुनकर बड़ा ही अजीब लग रहा होगा पर यह सच है. जी हां, उबले हुए अंडों का पानी का बहुत सी चीजों में फायदा है. आइए जानते हैं उबले हुए अंडों का बचा हुआ पानी कैसे इस्तेमाल में ला सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे, वैसे तो अंडों को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, लेकिन अंडों से जुड़ी एक चीज ऐसी भी है जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे. वो है इसका उबला हुआ पानी. आइए जानते हैं इस पानी के उपयोग के बारे में.
पोषक तत्व: अंडों के छिलकों में भी पर्याप्त मात्रा में कैल्श्यिम, पोटेशियम और थोड़ी मात्रा में फास्फोरस, मैगनीशियम व सोडियम पाया जाता है. ऐसे में अगर आप अंडा उबालते हैं तो उनके ये गुण पानी में भी मिल जाते हैं. ये सभी तत्व पौधों के लिए काफी फायदेमंद होता है. पौधों को अपनी कोशिकाओं के विकास के लिए इन सारे तत्वों की जरूरत होती है.
टमाटर के पौधों के लिए फायदेमंद: ऐसे पौधे जो धून न लगने के कारण खराब हो जाते हैं उनके लिए अंडों का उबला पानी बेहद फायदेमंद होता है. ये पानी खाकर टमाटर और मिर्च के पौधों के लिए काफी उपयोगी हैं.
खाद का काम: उबले हुए अंडों का पानी या फिर अंडे के छिलके पौधों के लिए एक तरह से खाद का काम करते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार आप जिस पानी में अंडे उबालते हैं, उस पानी में अंडे के उबलने के बाद अंडे के कुछ पोषक तत्व आ जाते हैं, जो पौधों के लिए खाद का काम करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -