एक्सप्लोरर
Eid Milad 2024 Mehndi Design: ईद मिलाद उन-नबी 2024 पर हाथों में लगाएं ये लेटेस्ट और ट्रेंडी अरेबिक मेहंदी डिजाइन
ईद मिलाद उन-नबी के मौके पर अगर आप अपने हाथों पर सिंपल और एलिगेंट अरेबिक मेहंदी लगाना चाहते हैं, तो हम आपको दिखाते हैं लेटेस्ट और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन.

ईद मिलाद उन-नबी के मौके पर अगर आप अपने हाथों पर सिंपल और एलिगेंट अरेबिक मेहंदी लगाना चाहते हैं, तो हम आपको दिखाते हैं लेटेस्ट और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन.
1/6

फुल हैंड अरेबिक मेहंदी डिजाइन: अगर आप अपने हाथ में भरी हुई मेहंदी लगाना चाहते हैं, तो इस तरीके से फूल, कैरी और मोर डिजाइन वाली अरेबिक मेहंदी लगा सकते हैं, इसमें शेडिंग करके आप बहुत खूबसूरत रंग पा सकते हैं.
2/6

फ्लावर डिजाइन अरेबिक मेहंदी: ईद मिलाद उन-नबी के मौके पर आप इस तरह की फूलों की डिजाइन वाली अरेबिक मेहंदी भी लगा सकते हैं, जिसमें हथेली पर नीचे और उंगलियों पर फूल का डिजाइन और उसके आजू-बाजू पतली मेहंदी के कोन से डिजाइन दी हुई है.
3/6

स्पेशल मेहंदी :ईद मिलाद उन-नबी के मौके पर अगर आप ईद इंस्पायर्ड मेहंदी लगाना चाहते हैं, तो इस तरीके से लैंप और चांद सितारे की डिजाइन बनाकर हाथों में खूबसूरत मेहंदी भी लगा सकते हैं, यह बैक हैंड पर बहुत ही प्यारी दिखेगी.
4/6

भरे हुए हाथ की मेहंदी: महिलाओं पर भरे हुए हाथ की मेहंदी भी बहुत खूबसूरत लगती है. आप मोटे और पतले कोन का इस्तेमाल करते हुए इस तरह की आउटलाइन वाली अरेबिक मेहंदी लगा सकते हैं, जिसमें बारीक कोन से अंदर फिल किया गया है और उंगलियों पर भी डिजाइन दिया हुआ है.
5/6

सिंपल अरेबिक मेहंदी डिजाइन : अपने हाथों पर आप इस तरह से छोटी सी सिंपल अरेबिक मेहंदी डिजाइन भी बना सकते हैं, जिसमें मोर का डिजाइन बना हुआ है और क्रिस क्रॉस पैटर्न उंगलियों पर दिया गया है.
6/6

चेन डिजाइन मेहंदी इस तरीके से मेहंदी के कोन से तीन चैन वाली डिजाइन बनाकर भी आप अरेबिक मेहंदी लगा सकते हैं. इसमें छोटी वाली उंगली पर छोटे-छोटे फ्लावर के डिजाइन बने हुए हैं और नीचे एक ब्रेसलेट का डिजाइन मेहंदी से बनाया गया है.
Published at : 12 Sep 2024 10:31 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion