एक्सप्लोरर
मेकअप के साथ भी मेकअप के बाद भी, खूबसूरत दिखती हैं ये हसीनाएं, ऐसे रखती हैं स्किन का ध्यान
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/6015476b86a1739d0a0a11c66c520a7c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रियंका चोपड़ा- कैटरीना कैफ (फाइल फोटो)
1/5
![Priyanka Chopra -प्रियंका अपने होठों को एक्सफोलिएट करने के लिए होममेड लिप स्क्रब का इस्तेमाल करती हैं, और घर पर ही होंठों को जल्दी चमकदार बनाती हैं. उनके रूखे होठों को अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता होती है, जिसके लिए वह समुद्री नमक का लिप स्क्रब बनाती हैं. इस स्क्रब को बनाने के लिए 2 चम्मच समुद्री नमक में 1 चम्मच शुद्ध वेजिटेबल ग्लिसरीन और 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं. इसे अपनी उंगली पर लेकर होंठों पर मसाज करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/53259bf5bc06dcecfa8e9e6a5ab26e5b56acf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Priyanka Chopra -प्रियंका अपने होठों को एक्सफोलिएट करने के लिए होममेड लिप स्क्रब का इस्तेमाल करती हैं, और घर पर ही होंठों को जल्दी चमकदार बनाती हैं. उनके रूखे होठों को अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता होती है, जिसके लिए वह समुद्री नमक का लिप स्क्रब बनाती हैं. इस स्क्रब को बनाने के लिए 2 चम्मच समुद्री नमक में 1 चम्मच शुद्ध वेजिटेबल ग्लिसरीन और 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं. इसे अपनी उंगली पर लेकर होंठों पर मसाज करें.
2/5
![Ananya Panday- 22 साल की एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी मां के दिए गए फेस मास्क रेसिपी का उपयोग करती हैं, जो उनकी त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है. इसे बनाने के लिए 1 चम्मच दही में 1 चम्मच हल्दी पाउडर और 1 चम्मच शहद को एक साथ मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/866629b1af6914fc4ca92b4908bf16dadffe5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Ananya Panday- 22 साल की एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी मां के दिए गए फेस मास्क रेसिपी का उपयोग करती हैं, जो उनकी त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है. इसे बनाने के लिए 1 चम्मच दही में 1 चम्मच हल्दी पाउडर और 1 चम्मच शहद को एक साथ मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें.
3/5
![Malaika Arora- मलाइका को बॉडी स्क्रब का शौक है और वो अपनी स्किन को जवां रखने के लिए कॉफी बॉडी स्क्रब बनाती हैं, जिसके लिए वह 1 चम्मच कॉफी पाउडर 1 बड़ा चम्मच ब्राउन शुगर और नारियल या बादाम के तेल की कुछ बूंदों को मिलाती हैं. नरम, कोमल और हाइड्रैटड स्किन के लिए इस स्क्रब को अपने पूरे शरीर पर लगाएं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/216822a3d11353f4d43793f1cea29b3b5953b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Malaika Arora- मलाइका को बॉडी स्क्रब का शौक है और वो अपनी स्किन को जवां रखने के लिए कॉफी बॉडी स्क्रब बनाती हैं, जिसके लिए वह 1 चम्मच कॉफी पाउडर 1 बड़ा चम्मच ब्राउन शुगर और नारियल या बादाम के तेल की कुछ बूंदों को मिलाती हैं. नरम, कोमल और हाइड्रैटड स्किन के लिए इस स्क्रब को अपने पूरे शरीर पर लगाएं.
4/5
![Katrina Kaif- -कैटरीना नियमित रूप से बर्फ से भरी कटोरी में अपना चेहरा डुबोती हैं. घर पर क्रायो फेशियल एक लोकप्रिय स्किनकेयर का तरीका है, जिसे दुनिया भर के लोग अपना चुके हैं. आप भी हर सुबह वह 1 मिनट का आइस फेशियल करें जिससे आंखों के आसपास की सूजन कम होती है. साथ ही स्किन के तैलीयपन से भी छुटकारा पाने में मदद मिलती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/6565859f62953f7f7e113e255ce4ec2d5b13a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Katrina Kaif- -कैटरीना नियमित रूप से बर्फ से भरी कटोरी में अपना चेहरा डुबोती हैं. घर पर क्रायो फेशियल एक लोकप्रिय स्किनकेयर का तरीका है, जिसे दुनिया भर के लोग अपना चुके हैं. आप भी हर सुबह वह 1 मिनट का आइस फेशियल करें जिससे आंखों के आसपास की सूजन कम होती है. साथ ही स्किन के तैलीयपन से भी छुटकारा पाने में मदद मिलती है.
5/5
![Janhvi Kapoor- जान्हवी कपूर भी अपनी खूबसूरती के लिए लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. वो अक्सर फ्रूट फेस पैक अपने चेहरे पर लगाती हैं, जिससे उनकी स्किन हमेशा ग्लो करती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/d00f876e25375af2d01d20382ce8fc178101f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Janhvi Kapoor- जान्हवी कपूर भी अपनी खूबसूरती के लिए लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. वो अक्सर फ्रूट फेस पैक अपने चेहरे पर लगाती हैं, जिससे उनकी स्किन हमेशा ग्लो करती है.
Published at : 03 Jul 2021 04:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)