दिवाली में घर के डेकोरेशन के लिए सस्ते में सामान खरीदना है तो यहां पहुंचे, 2 रुपये में मिलते हैं बंदनवार
दिवाली के मौके पर घर की सजावट करना हर किसी की इच्छा होती है. लेकिन महंगाई की वजह से लोगों के पास उतना बजट नहीं होता है लेकिन दिल्ली में कुछ ऐसी जगहें हैं जहां आप सस्ते में दिवाली की शॉपिंग कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदीवापाली में सबसे ज्यादा लोग सजावटी झालर, रिमोट वाली झालर, बंदनवार, गेट के लिए झालर, छतों और दीवारों पर लटकने वाले चमकदार कैंडल, झुमर, गुब्बारे, पोस्टर्स, रंग-बिरंगी पट्टियां, फूल-मालाएं, मोमबत्तियों के डिजाइनर दीप आदि खरीदते हैं. यह सारा ही समान इन बाजारों में सस्ते दामों पर मिल जाएंगे.यहां चाइनीज से ले स्वदेशी सभी तरह के आइटम उपलब्ध है.
एशिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक मार्केट भागीरथ पैलेस है. यहां आपको दिवाली लाइट्स, दीये, तोरण, बन्दनवार, रंगोली के समान आदि सभी चीजें काफी सस्ते दामों पर मिल जाएगी. दिवाली के लिए घर सजाने का सारा सामान एक ही जगह से आसानी से आप खरीद सकते हैं. इस मार्केट में डेकोरेशन के हजारों आइटम उपलब्ध हैं.
यह मार्केट अपने सस्ते समानों के लिए जाना जाता है. ज्यादातर इस समय लोग डिजाइनर दीया खरीदते हैं. जो देखने में सुंदर और रंग बिरंगे होते हैं. यहां दो रुपए से लेकर 500 रुपए तक के दीए आपको बाजार में मिल जाएंगे.यहां आपको सस्ते दामों में स्टैंडिंग दीया भी मिल जाएगा.
दिल्ली का सरोजिनी नगर मार्केट से आप घर के डेकोरेशन का समान खरीद सकते हैं. यहां आपको दिवाली पर घर सजाने के सारे सामान सस्ते दामों पर मिल जाएंगे.यहां कपड़ों के साथ-साथ दिवाली लाइटिंग, रंगीन दीये, फेस्टिव डेकोरेशन आइटम्स आसानी से मिल जाएंगे
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -