Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मिलिए India के फेमस YouTubers से, लाखों में हैं इनके सब्सक्राइबर और करोड़ों में होती है कमाई
सोशल मीडिया केवल टाइमपास का साधन नहीं इससे अच्छी खासी कमाई भी की जा सकती है. अगर आपका कंटेंट पब्लिक को पसंद आता है तो समझिए आपको फेमस होने से कोई नहीं रोक सकता. जानते हैं ऐसे ही कुछ फेमस यूट्यूबर्स के बारे में जो अपने वीडियोज और व्लॉग्स सोशल मीडिया पर डालकर करोड़ों में कमाई कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनिशा मधूलिका का यूट्यूब चैनल उनकी वेज रेसिपीज के लिए काफी पसंद किया जाता है. 61 साल की इस यूट्यूबर के करीब 12 लाख सब्सक्राइबर हैं और इनकी नेट वर्थ 32 करोड़ के आसपास है.
गौरव चौधरी का नाम पैसा कमाने की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा जा सकता है. गौरव का चैनल टेक्निकल गुरुजी के नाम से है और इनकी नेट वर्थ करीब 326 करोड़ है. ये यूएई में रहते हैं और इनके करीब 5 लाख सब्सक्राइबर हैं. हालांकि गौरव यूट्यूब के अलावा दुबई में अपना काम भी करते हैं.
नई दिल्ली के हर्ष बेनिवाल के करीब 14 लाख सब्सक्राइबर हैं और इनकी नेट वर्थ 16 करोड़ के आसपास है.
22 साल के यूट्यूबर कैरी मिनाती का असली नाम अजय नागर है. इनकी नेट वर्थ चार मिलियन यूएस डॉलर है यानी करीब 29 करोड़ के आसपास. अजय कॉमेडियन, रैपर और गेमर हैं. इनका जन्म फरीदाबाद, हरियाणा में हुआ था.
विद्या वॉक्स के नाम से फेमस इस यूट्यूबर का असली नाम विद्या अईय्यर है. इनका म्यूजिक चैनल लोग खूब पसंद करते हैं. चेन्नई में जन्मी विद्या के करीब 7 लाख सब्सक्राइबर हैं और उनकी नेट वर्थ करीब नौ करोड़ के आसपास है.
दिल्ली के अमित भदाना के 22 लाख से ऊपर सब्सक्राइबर हैं. इनके फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी लाखों फॉलोअर्स हैं. इनकी नेट वर्थ 46 करोड़ के आसपास है.
आशीष चंचलानी लिस्ट में अगला नाम हैं. इनके कॉमेडी वीडियोज पसंद करने वाले बहुत से फॉलोअर्स हैं. आशीष के यूट्यूब पर करीब 21 लाख सब्सक्राइबर हैं और इनकी नेट वर्थ 29 करोड़ के करीब है.
भुवन बैम को उनके चैनल ‘बीबी की वाइन्स’ के नाम से ज्यादा जाना जाता है. भुवन के 20 लाख से ऊपर सब्सक्राइबर हैं. इनकी नेट वर्थ 22 करोड़ के आसपास है. इनके कॉमेडी वीडियोज युवाओं के बीच बहुत पसंद किए जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -