Ananya Pandey Looks: इंडियन हो या वेस्टर्न, अपने हर लुक से होश उड़ाती हैं Ananya Pandey, देखें उनकी ग्लैमरस तस्वीरें
लेपर्ड प्रिंट ग्लैमरस गाउन: अनन्या पांडे बॉलीवुड की ट्रू फैशनिस्टा हैं. उनके स्टनिंग और ग्लैमरस लुक की हर जगह चर्चा होती है. अब उनके इसी लुक को देख लीजिये लेपर्ड प्रिंट इस फ्रंट थाई स्लिट गाउन में अनन्या बहुत ही सिज़लिंग और ग्लैमरस लग रही हैं. इस ड्रेस की डीप नेकलाइन और उनके कर्ली बाल उनके लुक को एन्हांस कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appव्हाइट इज़ लव: अनन्या पांडे की इस लेटेस्ट तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अनन्या पांडे व्हाइट कलर की वन पीस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. स्टाइलिश लुक के सतग उनके किलिंग एक्सप्रेशंस फैंस के होश उड़ा रहे हैं.
फ्लोरल इज़ इन:फ्लोरल प्रिंट्स इन दिनों फैशन में इन हैं. अनन्या पांडे का यह फ्लोरल लहंगा उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा है. शेवरॉन प्रिंटेड बॉर्डर लुक वाले फ्लोरल लहंगे में अनन्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं. लहंगे को अनन्या ने मल्टीकलर्ड स्लीवलैस ब्लाउज के साथ पेयर किया है.
डेनिम ऑन डेनिम लुक : व्हाइट लाइनिंग क्रॉप टॉप को पेयर करते हुए जिस तरह अनन्या पांडे ने डेनिम ऑन डेनिम लुक पेयर किया है उसे देखकर उनसे नज़रें हटाना मुश्किल है. अपने इस स्टाइलिश लुक को स्पोर्टी लुक देने के लिए उन्होंने स्पोर्ट्स शूज वियर किये हुए हैं. 2
व्हाइट एंड पिंक वन पीस : अपने ग्लैमरस और स्टनिंग लुक्स के अलावा अनन्या अपने इस तरह के बबली लुक के लिए भी बहुत पसंद की जाती है. अनन्या की इस तस्वीर पर नजर डालें तो व्हाइट एंड पिंक कलर की फ्लोरल प्रिंट वन पीस ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
स्टाइलिश लहंगा लुक :अब इस तस्वीर में दीवा ऑफ-व्हाइट लहंगा और ब्रालेट पहने हुए नज़र आ रही हैं, जिसमें उन्होंने हाथों पर दुपट्टा लिया हुआ है. अपने देसी लुक को पूरा करने के लिए अनन्या ने मिनिमल मेकअप किया है और बालों को खुला रखा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -