एक्सप्लोरर
Lohri HairStyle: लोहड़ी के लिए एकदम परफेक्ट हैं ये 6 हेयर स्टाइल, इन लुक्स में आप पटियाला सूट से लेकर साड़ी में लगेंगी कमाल
Fashion Tips:लोहड़ी के दिन अगर आप सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं,तो ड्रेस के अलावा अपनी हेयर स्टाइल पर भी ध्यान दें. तो आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरीके की हेयर स्टाइल लोहड़ी पर बना सकते हैं.
![Fashion Tips:लोहड़ी के दिन अगर आप सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं,तो ड्रेस के अलावा अपनी हेयर स्टाइल पर भी ध्यान दें. तो आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरीके की हेयर स्टाइल लोहड़ी पर बना सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/3f2297707ce0af8b987d111cd0a423701673526084398506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लोहड़ी 2023 हेयरस्टाइल
1/6
![आजकल साइड ब्रेडस का चलन भी बहुत ज्यादा है. ऐसे में आप किसी भी सलवार सूट, शरारा या फिर लहंगे पर साइड ब्रेड में सागर या फ्रेंच चोटी बना सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/489c3e736029f23ad78440eaa91f4b014d689.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आजकल साइड ब्रेडस का चलन भी बहुत ज्यादा है. ऐसे में आप किसी भी सलवार सूट, शरारा या फिर लहंगे पर साइड ब्रेड में सागर या फ्रेंच चोटी बना सकते हैं.
2/6
![लोहड़ी के मौके पर अगर आप पटियाला सूट पहन रही है तो उस पर इस तरह की सागर चोटी बनाकर उसमें कुछ एसेसरीज लगा सकती हैं. यह लोहड़ी के मौके पर एकदम परफेक्ट लगेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/f260c07521226c678a13b07befbcb5fcce6cf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लोहड़ी के मौके पर अगर आप पटियाला सूट पहन रही है तो उस पर इस तरह की सागर चोटी बनाकर उसमें कुछ एसेसरीज लगा सकती हैं. यह लोहड़ी के मौके पर एकदम परफेक्ट लगेगी.
3/6
![लोहड़ी के मौके पर अगर आप प्रॉपर पंजाबी लुक अपनाना चाहते हैं, तो आप सिंपल सी गूंथकर चोटी बनाकर उसमें रंग-बिरंगे परांदे लगा सकते हैं. यह आपको बहुत ही खूबसूरत और ट्रेडिशनल लुक देगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/665bc347e5e402c78e5e22fbde139fa978b11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लोहड़ी के मौके पर अगर आप प्रॉपर पंजाबी लुक अपनाना चाहते हैं, तो आप सिंपल सी गूंथकर चोटी बनाकर उसमें रंग-बिरंगे परांदे लगा सकते हैं. यह आपको बहुत ही खूबसूरत और ट्रेडिशनल लुक देगा
4/6
![आजकल खुले बालों में फूल और तरह-तरह की एसेसरीज लगाकर बहुत अच्छी हेयर स्टाइल क्रिएट की जा सकती है.ऐसे में आप इस तरह से अपने बालों को कर्ल्स करके उसके ऊपर ताजे फ्लावर्स लगा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/d261c47325264279ab37bb2e3b53354f637c1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आजकल खुले बालों में फूल और तरह-तरह की एसेसरीज लगाकर बहुत अच्छी हेयर स्टाइल क्रिएट की जा सकती है.ऐसे में आप इस तरह से अपने बालों को कर्ल्स करके उसके ऊपर ताजे फ्लावर्स लगा सकते हैं.
5/6
![अगर आप ट्रेडिशनल परांदे की जगह कुछ स्टाइलिश परांदा लगाना चाहते हैं, तो आप सामने से ट्विस्ट करके पीछे गूंथकर चोटी बनाएं. ऊपर कुछ खूबसूरत से फूल लगाए और कोई लेस या डोरी की मदद से चोटी को लपेटे और नीचे परांदा लगाएं. यह स्टाइल भी बहुत प्यारा लगेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/6007a22869f2ad68779a98db0a9dac99d06fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप ट्रेडिशनल परांदे की जगह कुछ स्टाइलिश परांदा लगाना चाहते हैं, तो आप सामने से ट्विस्ट करके पीछे गूंथकर चोटी बनाएं. ऊपर कुछ खूबसूरत से फूल लगाए और कोई लेस या डोरी की मदद से चोटी को लपेटे और नीचे परांदा लगाएं. यह स्टाइल भी बहुत प्यारा लगेगा.
6/6
![लोहड़ी के मौके पर ट्विस्टिंग वाली हेयर स्टाइल भी बहुत स्टाइलिश लगेगी. अगर आप इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहन रहे हैं, तो बालों को सेंटर पार्ट करके दोनों साइड से बालों को ट्विस्ट कर के पीछे इसे पिन कर लें और बाकी के बालों को खुला छोड़े. यह स्टाइल बहुत ही अच्छी और अलग दिखेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/ada148984e41505fb77522f4d8077d42e5fec.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लोहड़ी के मौके पर ट्विस्टिंग वाली हेयर स्टाइल भी बहुत स्टाइलिश लगेगी. अगर आप इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहन रहे हैं, तो बालों को सेंटर पार्ट करके दोनों साइड से बालों को ट्विस्ट कर के पीछे इसे पिन कर लें और बाकी के बालों को खुला छोड़े. यह स्टाइल बहुत ही अच्छी और अलग दिखेगी.
Published at : 12 Jan 2023 06:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)