Winter Fashion: सर्दियों में दिखना है स्टाइलिश और कंफर्टेबल तो अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें ये 6 चीजें
ओवरकोट: हर लड़की के वार्डरोब में एक ओवरकोट जरूर होना चाहिए. यह ओवरकोट आप ब्लैक, ब्राउन या वाइन अपने पसंद के किसी भी कलर का ले सकते हैं. यह ड्रेस के साथ ही जींस, पैंट यहां तक की साड़ी और सूट पर भी बहुत अच्छा लगता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहूडी: सर्दियों के दिनों में हर लड़की के पास एक स्टाइलिश सी हूडी जरूर होनी चाहिए. यह आपको गर्म रखने के साथ ही काफी स्टाइलिश और स्पोर्टी लगती है और आप इसे घर में या बाहर आराम से कैरी कर सकते हैं.
हाई नेक या टर्टल नेक टॉप: सर्दियों में हाई नेक या टर्टल नेक टॉप स्कर्ट, जींस, पैंट्स के साथ काफी स्टाइलिश लगते है और ये ठंड से भी बचाते है, क्योंकि यह पूरी तरह से आपके गले को कवर कर देते हैं.
फर केप: सर्दियों के दिनों में किसी भी ड्रेस के ऊपर डालने के लिए इस तरीके का फर केप बहुत स्टाइलिश लगता है. खासकर टर्टल नेक या हाई नेक टॉप के साथ इसे स्टाइल करके आप एक क्लासी लुक पा सकते हैं.
स्टॉकिंग्स: जी हां सर्दियों के दिनों में लड़कियों के पास एक या दो व्हाइट या स्किन कलर की स्टॉकिंग्स जरूर होनी चाहिए. यह शॉर्ट ड्रेसेस पर बहुत स्टाइलिश लगती हैं और इसमें आपको सर्दी भी नहीं लगती है.
वेलवेट ड्रेस: किसी भी पार्टी और फंक्शन के लिए विंटर में आपके पास एक वेलवेट ड्रेस जरूर होनी चाहिए. ये काफी स्टाइलिश लगती है और सर्दियों के मौसम में ठंड से भी बचाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -