Jewellery Tips: सफेद रंग के आउटफिट के साथ ज्वैलरी को लेकर हैं कन्फ्यूज, तो यहां से लें आइडिया

गर्मियों का सीजन है, इस दौरान ऐसे कपड़ो को चुनना, जो आपको खूबसूरत भी दिखाए और आरामदायक भी महसूस करवाए, ये काफी मुश्किल टास्क होता है..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
ऐसे में टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ अपनी लेटेस्ट तस्वीरों के जरिए हमारी मदद कर रही हैं. उन्होंने सफेद रंग के खूबसूरत अनारकली सूट में अपनी पिक्स शेयर की है.

घेरदार अनारकली के साथ सफेद रंग के चूड़ीदार में आमना किसी राजकुमारी जैसी दिख रही हैं.
गर्मी में सफेद रंग पहनना चाहिए, ये तो सभी जानते हैं, लेकिन इसके साथ ज्वैलरी कैसी पहनी जाए यह एक बड़ा सवाल होता है.
आमना आपकी इस परेशानी का भी हल लेकर आई हैं. उन्होंने सफेद अनारकली के साथ गले में ग्रीन बीड्स वाले चोकर नेकलेस को चुना है, जिसके साथ मैचिंग ईयरिंग भी है. वहीं हाथों में कुंदन के खूबसूरत बैंगल और स्टेटमेंट रिंग पहनकर खुद को एक्सेसराइज किया है.
मेकअप के लिए दिन के मुताबिक लाइट बेस, पिंक लिप्स, ब्लश्ड गाल, हाइलाइटर और थिक आइब्रो को चुना है.
हालांकि, उनके पूरे लुक में चार चांद लगा रहा है उनके बालों में लगा सफेद गुलाब. उन्होंने फिश टेल ब्रेड बनाकर उसमें सफेद गुलाब को जोड़ा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -