Glamrous Looks: Nora Fatehi अपने हर लुक से ढाती हैं कहर, इनकी खूबसूरती के साथ साथ ग्लैमरस अवतार के भी दीवाने हैं फैंस
अभी कुछ समय पहले नोरा का ये ग्लैमरस लुक भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा था. इस तस्वीर में नूरानें ब्लू कलर का बॉडीकॉन शिमरी ड्रेस पहन रखा है. फ्रंट थाई हाई स्लिट ड्रेस के साथ नोरा ने अपने बालों को बांधकर रखा है. अपने इस लुक में दीवा बेहद स्टनिंग लग रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनोरा की इस तस्वीर पर जरा नजर डालिए. वो किसी बार्बी डॉल से कम नहीं दिख रही हैं. उन्होंने पीच कलर की बहुत ही खूबसूरत सी फ्रॉक पहन रखी है जिसमें बॉबी प्रिंट किया हुआ है. नोरा ने हाथों में छोटा सा बैग कैरी किया हुआ है और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को बहुत ही एलिगेंट बनाया हुआ है.
पीले रंग की लॉन्ग ड्रेस में नोरा बेहद सिजलिंग लग रही हैं. कट आउट वन शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस को उन्होंने बेहद ही ग्रेस के साथ कैरी किया हुआ है. न्यूड मेकअप, कानों में सिर्फ इयररिंग्स और बालों को साइड पार्टीशन करके खुला छोड़ा है.
नोरा फतेही के इंडियन लुक की बात की जाए और साड़ी लुक की बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. उनके इसी साड़ी लुक को ले लीजिए, जिसमें उन्होंने न्यूड शेड की बेहद ही खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है. फ्लोर लेंथ साड़ी में नोरा बेहद ही खूबसूरत लग रही है. उन्होंने गले में छोटा सा सेट, कानों छोटे से इयररिंग्स और क्लच के साथ अपने लुक को पूरा किया है.
नोरा फतेही अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने स्टाइलिश लुक्स के लिए भी पहचानी जाती हैं. हाल ही में नोरा फतेही इन रेड कलर के वन पीस ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. अपने इस ग्लैमरस लुक में नोरा फ्रंट स्लिट और डीप नेक वन पीस ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं और उसे स्टाइलिश चो कर के साथ पेयर किया हुआ है.
सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट ही नहीं नोरा फतेही इंडियन आउटफिट में भी गजब की खूबसूरत लगती हैं. अब इस सी ग्रीन कलर के लहंगे में ही देख लीजिए, नोरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस लुक में नोरा जितनी एलिगेंट दिख रही हैं उतनी ही ग्रेसफुल भी नजर आ रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -