Celebrities Bold Looks: क्लब पार्टीज में दिखना है हॉट और ग्लैमरस तो ट्राई करें ये बोल्ड ऑल ब्लैक लुक, ना तैयार होने में लगेगा टाइम
जब भी हमें पार्टीज में जाना होता है या फिर हमारा क्लब जाने का प्लान बनता है तो हम ठीक से सोच नहीं पाते कि क्या पहने जिससे हम हॉट भी लगें और ग्लैमरस भी. तो यहाँ आपके लिए कुछ स्टाइल्स हैं जिन्हे आप अपनी नेक्स्ट पार्टी या क्लब विजिट के लिए विशलिस्ट में रख सकती हैं. ब्लैक तो हमसब का फेवरेट होता है इसलिए आज हम आपके लिए बोल्ड ब्लैक ऑउटफिट लेकर आए हैं जिन्हे खुद स्टार्स भी पहन चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिना खान ने ये ब्लैक सी थ्रू ड्रेस पहना है जिसे आप अपने विशलिस्ट में जरूर रखें. अगर आप फिटनेस फ्रीक हैं तो इसमें आपकी बॉडी बिलकुल निखर के आएगी.
जान्हवी कपूर का ये ब्लैक शार्ट ड्रेस काफी ग्लैमरस है ,यह ड्रेस क्लब पार्टीज के लिए परफेक्ट ऑप्शन है.
अगर आपकी भी है सारा जैसी फिट टोंड बॉडी तो ये ब्लैक ड्रेस आप पर भी बखूबी जचेगी. इस ड्रेस पे आपको लाइट मेकअप और हील्स के साथ पहन कर एक्ट्रेस वाली फील आएगी और पार्टी में लोगों की नजर आप पर ही टिकी रह जाएगी.
कियारा आडवाणी इस ब्लैक ड्रेस में काफी हॉट और सेक्सी लग रही हैं. उनका ये सी थ्रू ड्रेस उनके स्टाइल को दर्शा रहा है. आप चाहें तो आप इस ड्रेस को अपने लिस्ट में ऐड कर सकती हैं.
बात हो हॉटनेस की और मौनी रॉय का कलेक्शन शामिल ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. मौनी रॉय बॉलीवुड में हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेसेस के लिस्ट में शामिल हैं , तो उनका ये लुक तो आपको एक बार जरूर रिक्रिएट करना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -