अदिति राव हैदरी का शरारा लुक है सबसे खास, आप भी बना सकती हैं ऐसा कलेक्शन
मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से लिया गया यह शरारा सूट बहुत ही रॉयल है. इस पर हैवी एंब्रॉयडरी की गई है. ये एक पर्फेक्ट पार्टी वियर ड्रेस है.वेडिंग फंक्शन के लिए आप इस तरह से लुक रीक्रिएट कर सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअदिति का ये येलो शरारा सूट भी बहुत ही प्यारा है. इसे डिजाइनर पुनीत बलाना के कलेक्शन से लिया गया है. गर्मियों के लिए इस तरह का शरारा सूट पार्टी के लिए परफेक्ट है.
अदिति राव हैदरी का ये ऑरेंज शरारा सूट भी बहुत ही ग्लैमरस लुक दे रहा है. हालांकि इस पर कोई भी हेवी वर्क नहीं किया गया है. ये बिल्कुल सिंपल है. ऑफिस के लिए भी आप इस तरह से शरारा लुक स्टाइल कर सकती हैं.
आदिति राव का ये भी लुग बहुत ही प्यारा है. इसे डिजाइनर रिधि मेहरा के कलेक्शन से लिया गया है. ये एक शॉट पेप्लम कुर्ती और एक हाई वैस्टेड गरारा पेंट्स हैं जो एक परफेक्ट लुक क्रिएट कर रहा है.
अदिति राव हैदरी का ये वाला लुक भी बहुत ही खूबसूरत है. इस ड्रेस को लेबल अनुश्री से लिया गया है. मिंट ग्रीन शरारा सूट पर खूबसूरती से एंब्रॉयडरी और एंब्लिशमेंट वर्क किए गए हैं.
अदिति का ये फ्लोरल गरारा सेट भी बहुत ही ग्लैमरस है. फुल स्लीव, v-neck, एंब्रॉयड पैच वर्क हेमलाइन के साथ ये कुर्ता और गरारा बहुत ही एलिगेंट और ग्रेसफुल लग रहा है. मेहंदी फंक्शन के लिए ऐसा लोग क्रिएट कर सकती हैं.
अदिति राव हैदरी का ये शरारा सूट भी बहुत ही प्यारा है. इसे पुनित बलाना के कलेक्शन से लिया गया है. इस पर ब्लॉक प्रिंट किया गया है. कॉटन का ये शरारा सूट समर गोल दे रहा है. ये आप किसी भी ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -