Anarkali Suit: घेरदार मल्टीकलर अनारकली सूट में अदिति राव ने बिखेरा जलवा, फैंस को खूब पसंद आ रहा लुक
अदिति राव हैदरी क्लास और एलिगेंस का प्रतीक हैं. वे अक्सर ही ट्रेडिशनल लुक्स में नजर आती हैं. पिछले दिनों वे बेबी पिंक कलर की अनाकली ड्रेस में देखी गई थीं, वहीं अब वे मल्टीकलर की ऑर्गेंज़ा अनारकली सूट में देखी गई हैं. डीवा एक बार फिर एक प्रोफेशनल की तरह फैशन टारगेट को हिट करती देखी गई हैं, आइये देखते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल शाद ज़रीन अनारकली सेट में अदिति राव हैदरी एक शाही सपने के सच होने जैसी लग रही हैं.
अदिति राव हैदरी ने तोरानी के इस ऑर्गेंजा सिल्क अनारकली सूट को हीरामंडी प्रोमशन के लिए पहना था, जिसकी खूब तारीफ हुई थी.
अदिति राव हैदरी ने तोरानी के इस ऑर्गेंजा सिल्क अनारकली सूट को हीरामंडी प्रोमशन के लिए पहना था, जिसकी खूब तारीफ हुई थी.
अदिति राव हैदरी की इस अनारकली सूट पर हाथ की कढ़ाई की कई गई है, जिसपर अलग-अलग तरह के पैटर्न का वर्क किया गया है.
अदिति राव हैदरी का अनारकली सूट कुछ और नहीं बल्कि शाही पहनावा लग रहा है, जिसके साथ पैंट और एक ओढ़नी के साथ आता है.
इस खूबसूरत ड्रेस के साथ उन्होंने स्टेटमेंट ईयररिंग्स और खूबसूरत बिंदी से सजकर अपने लुक को निखारा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -