Traditional Look: ढूंढ रही हैं कुछ सिंपल और स्टाइलिश, तो इस तरह के अनारकली सूट को करें कैरी
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी, अपने हर आउटफिट में सुंदरता बिखेरती हैं और फैंस के दिलों पर राज करती हैं. हाल ही में फैशन को लेकर उन्होंने कहा कि 'फैशन सहज होना चाहिए और इसमें कोई बोझ नहीं होना चाहिए.' इसी बीच उनका लेटेस्ट लुक सामने आया है, जो उनकी बातों को पूरी तरह से सार्थक कर रहा है. उन्होंने ईज़ी टू कैरी एक खूबसूरत अनारकली सूट में तस्वीरें शेयर की हैं, जो आपके वेडिंग गेस्ट लुक के लिए परफेक्ट है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने लेटेस्ट पोस्ट में अदिति ने सलवार सूट पहने हुए कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पर्पल कलर के अनारकली सट, पैंट और दुपट्टा पहने देखी जा सकती हैं.
इस सूट की खास बात यह है कि इसमें हेवी एम्ब्रॉयडरी होने के साथ ही प्लेन और सिंपल टच भी है. साथ में मैचिंग हेवी पैंट्स और हेवी दुपट्टा उनके सूट के साथ मैच कर रहा है.
इस खूबसूरत सूट को कॉम्प्लिमेंट करने के लिए उन्होंने पैरों जुत्ती और कानों में हेवी ईयरिंग्स को कैरी किया.
बात करें मेकअप की, तो ड्यूई बेस, ब्लश्ड गाल और हाईलाइटर के साथ विंग्ड आईलाइनर और न्यूड लिप शेड में वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
हेयर स्टाइल को भी उन्होंने सिंपल और स्टाइलिश रखा है. लूज कर्ल्स के साथ उन्होंने मिडिल पार्टिंग बालों को खुला रखा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -