इन टिप्स से घर पर बनाएं स्टाइलिश इयररिंग्स
आजकल झुमका लुक काफी फेमस हो रहा है. हर कोई आलिया भट्ट के इस सॉन्ग पर इयररिंग्स के ट्रेंडी डिजाइन को ट्राई करता हुआ नजर आ रहा है. अगर आपको भी स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनना पसंद है तो इसके लिए आप इन्हें घर पर ही तैयार कर सकती हैं. इन्हें बनाने में आपको कुछ ज्यादा खर्चा भी नहीं होगा. चलिए बनाते हैं इस फेस्टिव सीजन के लिए स्टेटमेंट इररिंग्स.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्टेटमेंट इयररिंग्स बनाने के लिए सामग्री- फेल्ट शीट-1, फैब्रिक ग्लू-1, कलरफुल सीक्वेंस, पर्ल ड्रोल, सिंथेटिक थ्रेड
स्टेटमेंट इयररिंग्स बनाने का तरीका- इसके लिए पहले आपको फेल्ट शीट लेनी है. अब इसपर इयररिंग्स का डिजाइन क्रिएट करना है, फिर इनपर ग्लू लगाना है और बीच सेंटर पर लगने वाले मोती पेस्ट करने हैं. इसके बाद दोबारा ग्लू लगाएं और साइड मोती को पेस्ट करें. अब एक थ्रेड लें और इसमें छोटे मोती डालें और इसकी माला बनाएं, फिर आसपास के एरिया में राउड करके पेस्ट कर दें. इसी तरीके से तीन और डिजाइन को क्रिएट करें. अब कैंची की मदद से इनकी कटिंग कर लें.
स्टेटमेंट इयररिंग्स को करें कंप्लीट- अब एक थ्रेड लें इसे ऊपर वाले सिरे से जोड़े. इसके बाद नीचे वाले से इसे जोड़े. इनमें आपको छोटे-छोटे स्टोन डालने हैं. फिर इसमें नीचे की तरफ पर्ल ड्रॉप को धागे की मदद से लगाएं. इसके पीछे हुक लगाएं और साड़ी से साथ इसे स्टाइल करें. इस तरीके से आप अलग-अलग तरह के इयररिंग्स को बना सकती हैं.
इयररिंग्स बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान- जब भी आप घर पर इयररिंग्स बनाएं तो उसमें लगने वाला जरूरी सामान खरीद लें. इस को बनाने के लिए आपको समय निकालना जरूरी है, आप चाहे तो अपने पुराने इयररिंग्स से भी नया डिजाइन क्रिएट कर सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -