ऑनलाइन परचेज कर रही हैं लिपस्टिक तो इन बातों का हमेशा रखें ध्यान, नहीं तो पैसा हो जाएगा वेस्ट
जब कभी भी आप ऑनलाइन लिपस्टिक परचेज करें उसके वजन और साइज पर जरूर ध्यान दें. इससे आप समझ पाएंगे कि आप सही चीजों पर पैसा लगा रहे हैं, क्योंकि कई बार फोटो में लिपस्टिक बड़ी (4.4 से.मी) दिखती है और असल में जब आपको आर्डर रिसीव होता है तब बिल्कुल छोटी 2.2 (से.मी) सी रह जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहमेशा लिपस्टिक खरीदते वक्त एक्सपायरी डेट का जरूर ध्यान रखें. ऑर्डर के दौरान प्रोडक्ट की डिटेल अलग से लिखी होती है जहां उसके एक्सपायर होने की डेट आप देख सकती हैं.
अगर आप अपनी रेगुलर और फेवरेट लिपस्टिक खरीद रही है तो लिपस्टिक कोड को हमेशा नोट करके रखें, ताकि उसी कोड के हिसाब से आपका सेम शेड मिल जाए, बता दें कि हर लिपस्टिक के शेड का अलग-अलग कोड होता है और यह ब्रांड के हिसाब से भी अलग होता है.
ऑनलाइन परचेसिंग के लिए गूगल पर वेबसाइट की भरमार है लेकिन आप ऑथेंटिक वेबसाइट ही चुने.
पेमेंट करने से पहले एक बार लिपस्टिक का रिव्यु जरूर पढ़ें, इससे प्रोडक्ट की क्वालिटी के साथ डिलीवरी स्टैंडर्ड वगैरह का भी पता चल जाएगा.
कई बाहर लिपस्टिक का शेड दूर से देखने में अच्छा लगता है, लेकिन जब आप उसे अप्लाई करती हैं तो वो खिल के नहीं आता, अब ऐसे में हमेशा ध्यान रखें कि अगर आपका कुल टोन है तो पिंक और बैरी जैसे कलर्स खरीदें अगर वॉर्म टोन है तो ब्राउन ऑरेंज और कोरल लिपस्टिक खरीदें.
लिपस्टिक खरीदते समय ब्रांड का जरूर ध्यान रखें क्योंकि अगर आप लोकल लिपस्टिक यूज करेंगी तो आप के स्किन पर बुरा असर पड़ सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -