Summer Look: पर्पल कलर की स्ट्रेट फिट सलवार सूट में अंकिता का फ्रेश लुक, आप भी अपने वॉर्डरोब में शामिल करें ये कलर
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने स्टाइलिश अवतार से फैंस को इंस्पायर करती देखी जाती हैं. चाहे साड़ी हो या फिर सूट, उनका एलिगेंट अवतार अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरता है. इस बीच उनका लेटेस्ट एथनिक लुक काफी पसंद किया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंकिता ने हाल ही में पर्पल कलर की इस स्ट्रेट फिट सलवार सूट में फोटोज की एक सीरीज शेयर की, जो शेयर होते ही फैशन वर्ल्ड में चर्चा का विषय बन गया.
बात करें उनके सूट की, तो स्ट्रेट फिट कुर्ते में स्लीवलेस और हॉल्टर नेक दिया गया है. वहीं कुर्ते के हेमलाइन पर कढ़ाई की गई है. जबकि पैंट पर फ्लोरल वर्क है.
इसके साथ उन्होंने मैचिंग कलर के दुपट्टे को कैरी किया है, जो एक परफेक्ट मोनोक्रोम लुक दे रहा है. ड्रेस के साथ उन्होंने सिल्वर कलर की एथनिक चप्पल को स्टाइल किया है.
एक्सेसरीज के नाम पर उन्होंने कानों में गोल्डन कलर की लॉन्ग ईयरिंग्स को जोड़ा और साथ में हाथों में गोल्डन कड़े को पहने नजर आईं.
मेकअप को लाइट रखते हुए, आंखों में काजल और लाइनर अप्लाई किया, जबकि होठों पर उन्होंने पिंक कलर की लिप शेड को चुना. साथ ही बालों में कर्ल कर साइड पार्टिंग के साथ अपना लुक पूरा किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -