Wedding Outfit: आने वाली वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट है प्री-ड्रेप्ड साड़ी, अंकिता लोखंडे से लें स्टाइलिंग टिप्स
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह साड़ी में ग्लैमरस वाइब दे रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेटेस्ट तस्वीरों में उन्होंने पेस्टल पिंक शेड की डिजाइनर साड़ी पहन रखी है, जिसके साथ मैचिंग कलर की स्लीवलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज दिया गया है.
इस प्री-ड्रेप साड़ी में प्लीट्स और पल्लू अटैच्ड हैं. इस साड़ी की खास बात है कि आप इसे झटपट पहन सकती हैं.
खूबसूरत साड़ी के साथ अंकिता ने डायमंड ईयरिंग्स और फिंगर रिंग को पेयर किया है.
वहीं, हेयर स्टाइल के लिए उन्होंने साइड पार्टिंग कर लो बन बना रखा है और आगे से लटें निकालकर इसे मेसी लुक दिया.
सभी को परफेक्टली कॉम्पलिमेंट करने के लिए एक्ट्रेस ने एक ग्लैम मेकअप लुक को चुना है, जिसमें साड़ी से मैचिंग शेड की आईशैडो के साथ होठों पर गुलाबी लिप शेड, गालों पर ब्लश और हाईलाइटर अप्लाई किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -