एक्सप्लोरर
इन हसिनाओं को भी खूब पसंद आता है चिकनकारी कपड़ा, अलिया से लेकर सोनम तक की है पहली पसंद
चिकनकारी कपड़े सदाबहार आउटफिट में गिने जाते है, इसका ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता, ये हमेशा से ही फैशन में बरकरार रहता है, तभी तो बॉलीवुड की हसीनाओं पर भी चिकनकारी कपड़ों का खुमार सिर चढ़ कर बोलता है.

खूबसूरत चिकनकारी सूट्स में बॉलीवुड सेलेब्स
1/7

करिश्मा तन्ना का बैगनी रंग का धागे वाला चिकनकारी कुर्ता भी बेहद क्लासी लुक दे रहा है. कुर्ते को उन्होंने सफेद रंग के चिकनकारी प्लाजो के साथ पेयर किया है. ये किसी भी नॉर्मल ऑकेजन के लिए परफेक्ट ड्रेस है,जो आपको ग्रेसफुल और खूबसूरत बनाएगा.
2/7

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल आलिया भट्ट भी चिकनकारी के जादू से बची नहीं हैं.आलिया भट्ट का ये पीला चिकनकारी सूट भी बेहद खास है, पीले रंग के इस सूट पर रेशमी धागे की कढ़ाई आलिया के लुक में चार चांद लगा रहा है.सूट पर ऊपर से नीचे तक बारीकी से की गई कढ़ाई बेहद डीसेंट, ग्रेसफुल और खूबसूरत लुक दे रहा.
3/7

फैशन क्वीन सोनम कपूर ने भी चिकनकारी अनारकली सूट कैरी किया है, इस पर चिकनकरी की बारीक कढ़ाई की गई है. ऐसा पिटाऊ वर्क या तो आपको लखनऊ की गलियों में मिलेगा या तो आपको खुद की डिजाइनर से बनवाना पड़ेगा.
4/7

पंजाब की कैटरीना कैफ यानी कि शहनाज गिल भी चिकनकारी कढ़ाई वाली साड़ी पहन चुकी हैं, हालांकि यह बाकी साड़ियों से बिल्कुल अलग है क्योंकि नेट की साड़ी पर बारीकी से चिकनकारी की कढ़ाई की गई है. उन्होंने इसके साथ स्टाइलिश ब्लाउज पहना है और अपने लुक को इयररिंग्स से कंप्लीट किया है.
5/7

हिना खान का चिकनकारी लहंगा भी काफी ग्लैमरस और खूबसूरत लुक देने वाला है. लहंगे में चिकनकारी वर्क है सिल्क थ्रेड से लहंगे में कढ़ाई की गई है. हिना का यह लुक दुल्हन की सहेलियों के लिए काफी स्टाइलिश लुक देगा.
6/7

जाह्नवी कपूर की बैज रंग की चिकनकारी साड़ी भी काफी एलिगेंट लुक दे रही है. वैसे तो यह डिजाइनर साड़ी है लेकिन आप अपने पास के लोकल डिजाइनर से भी ऐसा क्रिएट करवा सकती हैं, इस साड़ी पर आपको सिल्वर मिरर वर्क नजर आ रहा होगा,ये मुकेश वर्क जैसा भी लगता है, जो एक बार फिर से फैशन की दुनिया में लौटा है.
7/7

काजोल की ये लाल रंग की चिकनकारी साड़ी बेहद क्लासी लग रही है. इस पर चिकनकारी कड़ाई के साथ स्वरोस्की क्रिस्टल और सिक्वेंस का भी काम किया गया है. वैसे तो ये साड़ी लखनऊ के बाजार में ही मिलेगी लेकिन आप अपने डिजाइनर से भी इसे बनवा सकती हैं.
Published at : 25 Nov 2022 07:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
विश्व
बिहार
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion