Coconut Milk for Hair: बालों पर लगाएं नारियल दूध, झड़ते-टूटते और बेजान बालों से मिलेगा छुटकारा
बालों पर नारियल तेल आपने कई बार लगाया होगा. लेकिन क्या आपने कभी अपने बालों पर नारियल दूध लगाया है? अगर नहीं, तो आज से शुरू कर दें. नारियल दूध बालों पर लगाने से आपको कई फायदे हो सकते हैं. आइए जानते हैं बालों पर नारियल दूध कैसे लगाएं और इससे होने वाले फायदे क्या हैं? (Photo - Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनारियल दूध और मेथी के पानी को मिक्स करके बालों पर लगाने से झड़ते बालों की परेशानी दूर हो सकती है. (Photo - Freepik)
नारियल दूध और जैतून का तेल मिक्स करे बालों में लगाने से आपके बाल हाइड्रेट रहेंगे. इससे बालों की शाइनिंग बढ़ेगी (Photo - Freepik).
नारियल दूध और अंडे से तैयार हेयर मास्क को बालों पर लगाने आपके बालों को पोषण मिलता है, जिससे हेयर ग्रोथ बेहतर तरीके से हो सकेगी. (Photo - Freepik)
नारियल दूध और एलोवेरा जेल बालों पर लगाने से आपके बाल सॉफ्ट और मुलायम हो सकते हैं. (Photo - Freepik)
नारियल दूध और शहद को मिक्स करके बालों पर लगाने से आपके बालों की नमी बढ़ सकती है. इससे आपके बाल रुखे और बेजान होने से बच सकेंगे. (Photo - Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -