Bandhej Saree: बंधेज की साड़ियों की वैरायटी जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, जानें कौन सी है सबसे खास
राजस्थान का इतिहास, कल्चर, खान पान और यहां का पहनावा देश भर में मशहूर है. यहां साड़ियों की कई वैरायटी देखने को मिलती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान के जयपुर में बंधेज साड़ियां की एक से एक वैरायटी मिल जायेगी. यह साड़ियां बेहद पतली और सिकुड़ी हुई होती है.
बंधेज की साड़ियों की वैरायटी, जैसे बांधनी सिल्क साड़ी, बांधनी जॉर्जेट साड़ी, घरचोला बांधनी साड़ी आदि.
इसके अलावा आपको शिकारी बांधनी साड़ी, पनेतर बांधनी साड़ी, गाजी बांधनी साड़ी, गोटा पट्टी साड़ी, गजरी बंधेज साड़ी भी देखने को मिलेगी.
इनमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय लहरिया बांधनी साड़ी है, जो जयपुर में खूब देखने को मिलती है. इस साड़ी में टेढ़ी मेढ़ी रेखाएं होती है, जो साड़ी को नया रूप देती है.
इसके अलावा मध्य प्रदेश और गुजरात की चंदेरी, पटोला साड़ियां भी काफी पॉपुलर है. यह अपने चमकदार और जटिल डिजाइन के लिए जानी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -