Best Lehenga Looks: हर कोई पलटकर देखेगा अगर किसी पार्टी फंक्शन में पहनेंगे इस तरह का लहंगा
Lehnga Choli Look For Navratri: पहले लहंगा शादी या किसी बहुत बड़े फंक्शन में ही पहना जाता था लेकिन अब लाइटवेट लहंगा चोली काफी फैशन में हैं. इनको किसी भी मौके पर पहना जा सकता है लेकिन ये बात याद रखें कि इनका लुक शादी वाला ना हो और कलर भी रेड बिल्कुल ना पहनें. किसी भी फंक्शन के लिये हल्के फैब्रिक और डिजायन वाले लहंगे ट्राई करें. आजकल मिरर वर्क और गोटा पत्ती के इस तरह के स्टाइल बहुत फैशन में हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिरर वर्क में ये दिव्या खोसला कुमार का ये ब्यूटीफुल लुक भी कॉपी किया जा सकता है.
नवरात्रि पर पहनने के लिये ये अनन्या पांडे का कलरफुल लहंगा भी बेस्ट ऑप्शन है. इसमें गोटा पत्ती वर्क है
यंग गर्ल्स पिंक कलर का ये लहंगा ट्राई कर सकती हैं. तारा सुतारिया इस लहंगे पर मिरर वर्क है
कियारा आडवानी का ये पिंक कलर हल्के चिकन और स्टोन वर्क का डिजायन है जो लुक में काफी स्टाइलिश है
अगर पिंक कलर पसंद है तो यामी गौतम का ये लेस वर्क का लहंगा पहन सकती हैं
आलिया का ये लहंगा भी काफी स्मार्ट है जिसे किसी फंक्शन या पूजा में पहन सकते हैं
यलो कलर या ये लहंगा काफी खूबसूरत है और लाइटवेट है. भूमि पेडनेकर के इस तरह के लहंगे का स्टाइल बहुत फैशन में हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -