Bhumi Pednekar : नाईट पार्टी के लिए सेक्विन गाउन है एकदम परफेक्ट, एक्ट्रेस का लुक ड्रेसउप होने में करेगा मदद
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए कुछ तस्वीरें शेयर की है जो आपको नाइट पार्टी के लिए ड्रेसउप होने में आपकी मदद कर सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस ने सेक्विन गाउन पहना हुआ है. इस गाउन में सितारों से बारिकी से काम किया गया है. ये हॉल्टर नेकलाइन, प्लंजिंग नेकलाइन कट-आउट डिटेल्स, थाई हाई स्लिट और एक लंबी ट्रेन एक्ट्रेस को बेहद बोल्ड लुक दे रहा है.
भूमि पेडनेकर की तस्वीर पर हुमा कुरेशी ने कमेंट करते हुए बॉम्ब लिखा है. एक्ट्रेस ने अपनी ड्रेस Rami Kadi Maison de Couture के कलेक्शन से पिक की है. आप भी इस तरह का गाउन नाइट आउट पार्टी के लिए चुन सकती हैं.
हाई स्लिट गाउन उन लोगों के लिए अच्छे हैं जिनकी हाइट अच्छी है और पतले-दुबले हैं. इसमें वे अपना फिगर अच्छे से प्लांट कर सकते हैं और सामने वाले व्यक्ति पर एक अच्छा इंप्रेशन छोड़ सकते हैं.
भूमि पेडनेकर ने हाइबा ज्वेल्स की अलमारियों से इयररिंग्स और अंगूठियां ड्रेस के साथ पेयरउप की हैं. वहीं, एक्ट्रेस ने Dolce&Gabbana के सिल्वर स्टिलेटोस पहने हुए हैं. एक्ट्रेस का ओवेरलऑल लुक बेहद प्यारा लग रहा है.
एक्ट्रेस ने अलग-अलग पोज में फोटोशूट करवाया है. उन्हें रिया कपूर और चांदनी वबी द्वारा स्टाइल किया गया है. बालों की बात करें तो एक्ट्रेस ने बाल खुले और हल्के कर्ल किए हुए हैं. मेकअप में हल्का आईशैडो, ब्लैक आईलाइनर, ब्लैक कोहल, आईलैशेज में मस्कारा, हल्के लिपस्टिक के शेड के साथ अपने लुक को एनहांस किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -