New year पार्टी में होंगे आपके ही जलवे, नहीं हटेगी किसी की नज़र, जब पहनेंगी बॉडीकॉन हाई-थाई स्लिट ड्रेस
अनन्या पांडे की तरह आप लाइट ब्लू कलर में ग्लॉसी फैब्रिक की इस तरह की कट आउट हॉल्टर नेक ड्रेस भी पहन सकती हैं, जिसमें हाई थाई स्लिट दिया हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appन्यू ईयर पार्टी में अपने लुक से चार चांद लगाने के लिए आप तृप्ति डिमरी की तरह बॉडीकॉन रेड ड्रेस पहनकर भी स्टाइलिश लग सकती हैं. इसके साथ मिनिमल मेकअप करें और स्टेटमेंट ज्वेलरी वियर करें.
न्यू ईयर पार्टी में आप येलो सैटिन फैब्रिक में ड्रेस पहन सकती हैं, जिसमें हाइट को एडजस्ट करने के लिए एक डोरी भी दी है. इसे छोटा करके आप हाई-थाई स्लिट बना सकते है.
न्यू ईयर पार्टी के लिए आप राशि खन्ना की तरह ब्लैक कलर की हाई स्लिट की ट्राई कर सकती हैं जो बहुत ही क्लासी लुक देगी, जिसमें कमर के पास रफल डिजाइन है और इसे बैकलेस पैटर्न में बनाया गया है.
नोरा फतेही की तरह न्यू ईयर पार्टी में अगर आप अपने लुक से सभी को इंप्रेस करना चाहती हैं, तो रेड शिमर में स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं, जिसमें कमर के पास रफल डिजाइन और बैक साइड में एक स्लिट दिया हुआ है.
दुबली पतली लंबी लड़कियों पर शहनाज़ गिल की तरह ब्लैक ट्रांसपेरेंट बॉडीकॉन ड्रेस बहुत ही क्लासी लगेगी, जिसे हाई नेक में बनाया गया है और फ्रंट पोर्शन पर एक कट आउट डिजाइन दिया हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -