एक्सप्लोरर
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का ये साड़ी कलेक्शन है लाजवाब, सिल्क से लेकर बनारसी तक आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं ये साड़ी लुक
Saree Look: धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज भी लोगों की धड़कने बढ़ाने का काम करती हैं. ऐसे में हम आपको दिखाते हैं उनका साड़ी कलेक्शन जो आप रिक्रिएट कर कमाल लग सकती हैं.
![Saree Look: धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज भी लोगों की धड़कने बढ़ाने का काम करती हैं. ऐसे में हम आपको दिखाते हैं उनका साड़ी कलेक्शन जो आप रिक्रिएट कर कमाल लग सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/97e6476cdb952ff6c08bbce0102803391678200282717506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रीक्रिएट करें माधुरी दीक्षित के यह साड़ी लुक
1/7
![वैसे तो माधुरी दीक्षित जो भी पहनती है उसमें बेइंतहा खूबसूरत लगती हैं लेकिन नेट की इस येलो कलर की साड़ी में धक-धक करने वाकई धड़कनें बढ़ा दी हैं. अगर आप भी चाहें तो नेट की बॉर्डर वाली साड़ी को कुछ इस तरह रीक्रिएट कर सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/61fd317a030035f5f2761228f2a560d88818b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैसे तो माधुरी दीक्षित जो भी पहनती है उसमें बेइंतहा खूबसूरत लगती हैं लेकिन नेट की इस येलो कलर की साड़ी में धक-धक करने वाकई धड़कनें बढ़ा दी हैं. अगर आप भी चाहें तो नेट की बॉर्डर वाली साड़ी को कुछ इस तरह रीक्रिएट कर सकती हैं.
2/7
![अब इस ग्रीन कलर की साड़ी में ही देख लीजिए जिसमें माधुरी दीक्षित किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं. छोटी सी बिंदी उनके खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं और उन्होंने साड़ी को स्लीवलैस ब्लाउज के साथ पेयर किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/3617c04140d7bde0cc8002b605a407e4ea2d2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब इस ग्रीन कलर की साड़ी में ही देख लीजिए जिसमें माधुरी दीक्षित किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं. छोटी सी बिंदी उनके खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं और उन्होंने साड़ी को स्लीवलैस ब्लाउज के साथ पेयर किया है.
3/7
![आजकल इस तरह की बेल्ट वाली साड़ी भी खूब चलन में है, जैसे इस तस्वीर माधुरी दीक्षित ने लाल रंग की साड़ी पहनी है और इसे गोल्डन कलर के बेल्ट के साथ पेयर किया है. उसके साथ कंट्रास्ट कलर का पफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है. उनका यह रेट्रो लुक भी कमाल का हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/ea64d4bb27d6c1c44149b768d5d15a3bc416e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आजकल इस तरह की बेल्ट वाली साड़ी भी खूब चलन में है, जैसे इस तस्वीर माधुरी दीक्षित ने लाल रंग की साड़ी पहनी है और इसे गोल्डन कलर के बेल्ट के साथ पेयर किया है. उसके साथ कंट्रास्ट कलर का पफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है. उनका यह रेट्रो लुक भी कमाल का हैं.
4/7
![माधुरी दीक्षित को सिल्क और बनारसी साड़ी पहनना भी बहुत पसंद है. अब जरा इस तस्वीर में ही देख लीजिए जिसमें पीले कलर की साड़ी पर मैजेंटा हेवी बॉर्डर दिया है और उन्होंने इसे मैजेंटा ब्लाउज के साथ पहना है. साथ ही गले में एक खूबसूरत सा नेकलेस और इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को पूरा किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/8a47c9886c5d4c24495f0b967a6d541e6247d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माधुरी दीक्षित को सिल्क और बनारसी साड़ी पहनना भी बहुत पसंद है. अब जरा इस तस्वीर में ही देख लीजिए जिसमें पीले कलर की साड़ी पर मैजेंटा हेवी बॉर्डर दिया है और उन्होंने इसे मैजेंटा ब्लाउज के साथ पहना है. साथ ही गले में एक खूबसूरत सा नेकलेस और इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को पूरा किया है.
5/7
![वाइट कलर की इस नेट की साड़ी में माधुरी दीक्षित का लुक जिसने भी देखा वह उनकी खूबसूरती का दीवाना हो गया. इन तस्वीरों में वह बहुत ही एलिगेंट लग रही हैं, उन्होंने खूबसूरत स्लीवलैस ब्लाउज के साथ ट्रांसपेरेंट नेट की साड़ी कैरी की है और अपने लुक को पूरा करने के लिए कानों में लंबे-लंबे डायमंड के इयररिंग्स पहने हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/e425d32595a3dd9cc2d8c38354a0910cd64e5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वाइट कलर की इस नेट की साड़ी में माधुरी दीक्षित का लुक जिसने भी देखा वह उनकी खूबसूरती का दीवाना हो गया. इन तस्वीरों में वह बहुत ही एलिगेंट लग रही हैं, उन्होंने खूबसूरत स्लीवलैस ब्लाउज के साथ ट्रांसपेरेंट नेट की साड़ी कैरी की है और अपने लुक को पूरा करने के लिए कानों में लंबे-लंबे डायमंड के इयररिंग्स पहने हैं.
6/7
![अब जरा इस तस्वीर में देखिए जिसमें नेवी ब्लू कलर की साड़ी पहने माधुरी दीक्षित नेने गजब की खूबसूरत लग रही हैं. जिसके बॉर्डर पर बेहद खूबसूरत वर्क किया हुआ है. इसके साथ उन्होंने हेवी ब्लाउज कैरी किया है और बड़े-बड़े झुमके और हाथों में ढेर सारी कंगन पहने हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/58d835acc33371ca7dce4b5eaa79489a22fb6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब जरा इस तस्वीर में देखिए जिसमें नेवी ब्लू कलर की साड़ी पहने माधुरी दीक्षित नेने गजब की खूबसूरत लग रही हैं. जिसके बॉर्डर पर बेहद खूबसूरत वर्क किया हुआ है. इसके साथ उन्होंने हेवी ब्लाउज कैरी किया है और बड़े-बड़े झुमके और हाथों में ढेर सारी कंगन पहने हैं.
7/7
![लाल रंग की इस बांधनी साड़ी में भी माधुरी दीक्षित बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसमें उनका लुक बहुत ही सिंपल है और उन्होंने माथे पर एक बिंदी लगाई हुई है और हाथ में एक बड़ी सी रिंग और कानों में बड़े-बड़े इयररिंग्स कैरी किए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/e51ea47592529c2c6e72c75c64d0818dda053.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लाल रंग की इस बांधनी साड़ी में भी माधुरी दीक्षित बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसमें उनका लुक बहुत ही सिंपल है और उन्होंने माथे पर एक बिंदी लगाई हुई है और हाथ में एक बड़ी सी रिंग और कानों में बड़े-बड़े इयररिंग्स कैरी किए हैं.
Published at : 07 Mar 2023 08:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बॉलीवुड
जनरल नॉलेज
हेल्थ
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion