सर्दी में दिखना है स्टाइलिश तो बॉलीवुड की इन 8 हसीनाओं के लुक्स को करें फॉलो
कीर्ति सेनन का यह multi-colored टॉप कार्डिगन काफी क्लासी और वर्सेटाइल है. इसे आप हॉट पैंट या फिर जींस के साथ पेयर कर सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकैटरीना कैफ और अनन्या पांडे का ये टाई एंड डाई स्वेटर बहुत ही कूल है. सेफ्टी पिन का यूज इसे बहुत ही स्टाइलिश बना रहा है.आप भी इस तरह से स्वेटर के साथ गेटअप ले सकती हैं, ये बहुत ही क्लासी लुक देगा.
हाथों से बुने हुए नेट वाला स्वेटर अभी तक ट्रेंड में बना हुआ है. कैटरीना कैफ की तरह ही आप भी इस तरह से लुक क्रिएट कर सकती हैं. भले ही आप महंगे और डिजाइनर नेटेड स्वेटर ना ले पाएं,लेकिन आप मल्टी कलर ऊन से घर में भी इसी बुनवा सकती हैं.
हाफ स्वेटर को लेकर भले ही ऐसी मानसिकता थी कि ये सिर्फ लड़के पहन सकते हैं, लेकिन हाफ स्वेटर से लड़कियां भी स्टाइल कर सकती हैं, आप दीपिका पादुकोण के इस लुक से इंस्पायर होकर खुद को नया लुक दे सकती हैं.
ओवरसाइज स्वेटर आजकल ट्रेंड में बना हुआ है सेलिब्रिटी भी इससे काफी फॉलो कर रहे हैं. आप इसे स्किनी या ब्वॉयफ्रेंड जींस के साथ पैर कर पहन सकती हैं.
जाह्नवी कपूर का ये ऑफ शोल्डर स्वेटर काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है. अगर आप भी खुद को कुल और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो इस लुक को फॉलो कर सकती हैं. हल्की ठंडी के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है.
स्ट्राइप स्वेटर भी आज कल काफी पॉपुलर है,और काफी कोजी होने का भी एहसास दिलाता है.आप भी आलिया भट्ट की तरह इस स्वेटर में खुद को क्लासी लुक दे सकती हैं, आप चाहें तो किसी दूसरे कलर का ऐसा स्वेटर ट्राई कर सकती हैं.
ओवरसाइज पुलओवर तो ट्रेंड में बना हुआ है ही, इसे आप भी अमेजिंग तरीके से स्टाइल कर सकती हैं.ये आप लॉन्ग शर्ट के ऊपर पहन सकती हैं, या स्कर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं. बूट के साथ आपका ये लुक खूब जंचेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -