एक्सप्लोरर
British Fashion Awards 2022: मॉडल्स के कपड़ों का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, यूजर्स बोले बिना कपड़ों के अवार्ड लेने पहुंच गई हैं क्या?
British Fashion Award 2022: ब्रिटिश फैशन अवार्ड्स 2022 की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस अवार्ड शो केे जरिए साल के बेस्ट फैशन सेंस के लिए मॉड्ल्स को अवार्ड दिए गए हैं.

सोशल मीडिया मॉडल्स का उड़ा मजाक
1/5

British Red Carpet 2022: ब्रिटिश फैशन अवार्ड्स 2022 की रेड कार्पेट कि कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीरें वायरल होने के पीछे दो कारण हैं. एक तरफ कुछ लोग मॉडल्स के कपड़ों की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं वहीं कुछ लोग जमकर मॉडल्स को ट्रोल कर रहे हैं. जैसा कि इस तस्वीर में आप देख रहे हैं इस मॉडल ने बेहद ट्रांसपेरेंट कपड़ा पहना है. मॉडल की आउफिट्स की बात करें तो इन्होंने सिर्फ बिकनी पहनी है लेकिन अलग स्टाइल में पहना है. इस मॉडल का नाम रीता ओरा है जो कि एक पिंक कलर की बिकनी शीर ड्रेस में नजर आ रही हैं. मॉडल रीता ओरा की आउटिफट्स पर कई सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि बिना ड्रेस पहने अवार्ड लेने पहुंच गई हैं क्या. वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, कपड़ें पहनना भूल गई है.
2/5

तस्वीर में दिख रहीं मॉडल्स के नाम है- ग्रेस एलिजाबेथ, करेन एलसन, फ्रान समर्स, एस्टेले चेन और कारा टेलर, ये सभी मॉडल्स ने शीर आउटफिट्स पहना है. जिसमें सभी कि खूबसूरती देखने लायक है.
3/5

जेडब्ल्यू एंडरसन ने सेबेस्टियन क्रॉफ्ट और बर्बरी के वेस्टियायर कलेक्टिव आउटफिट पहना है. जैसा कि आप इस तस्वीर में देख रहे हैं मॉडल ट्रांसपेरेंट शर्ट में काफी स्टाइलिश लग रहे हैं.
4/5

विंटेज योहजी यामामोटो में ज़िन्निया कुमार वेस्टियायर कलेक्टिव की आउटफिट पहना है. मॉडल की आउटफिट की बात करें तो ड्रेस के कट देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि मॉडल की यह ड्रेस काफी वाइल्ड लग रही है.
5/5

Winnie Harlow की आउटफिट Iris van Herpen couture की थी. इस ड्रेस में विन्नी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं सोशल मीडिया पर विन्नी के इस ड्रेस काफी मजाक उड़ाया जा रहा है.
Published at : 07 Dec 2022 12:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion