Navratri 2021 Celebs Look: काजोल से लेकर रानी मुखर्जी तक, नवरात्र पर ये सभी सेलेब्स दिखे खास
नवरात्री का त्योहार इतना खास होता है कि इसकी चमक हर जगह पहुंचती है. बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहता. काजोल से लेकर रानी मुखर्जी और बिपाशा बसु तक हर कोई इस मौके पर पहनता है खास ड्रेसेस. आप भी लें इनसे इंस्पिरेशन और पहनें इस दुर्गा पूजा पर कुछ स्पेशल.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसफेद साड़ी का सेलेक्शन करना हो तो रानी मुखर्जी से इंस्पिरेशन ले सकते हैं. सफेद साड़ी के साथ पर्ल की ज्यूलरी सिंपल और ग्रेसफुल लग रही है.
आलिया की ये साड़ी सिंपल और एलिगेंट का परफेक्ट कांबिनेशन है. ऑरगैन्ज़ा फैब्रिक की इस साड़ी के साथ झुमके उनके लुक को बढ़ा रहे हैं.
रानी मुखर्जी की क्रीम कलर की साड़ी पर चौड़ा बॉर्डर साड़ी की खूबसूरती को और बढ़ा रहा है. खुले बाल लुक को कंप्लीट कर रहे हैं.
काजोल की पीले रंग की इस साड़ी के साथ टेम्पल ज्यूलरी से गजब का लुक आ रहा है. बन के रूप में बंधे बालों ने काजोल के लुक को और ग्रेसफुल बना दिया है.
जिस दिन आपको ग्रीन कलर के कपड़े पहनने हो उस दिन सुष्मिता की ये प्लेन साड़ी विद हेवी एंब्रॉयडेड ब्लाउज एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
काजोल की ये साड़ी नवरात्र के किसी भी दिन पहनी जा सकती है. पिंक के साथ ग्रीन ब्लाउज से बहुत ही प्यारा मिक्स एंड मैच लुक आ रहा है.
शिल्पा की ये बनारसी साड़ी और उस पर हेवी नेकपीस फेस्टिवल लुक के लिए एकदम परफेक्ट जान पड़ता है. खुले बालों ने खूबसूरती और बढ़ा दी है.
बिपाशा बसु ने येलो सूट के साथ पिंक दुपट्टा लिया है. ये कांबिनेशन काफी वाइब्रेंट है और फेस्टिवल के मुफीद भी. मैचिंग बिंदी से लुक और खूबसूरत हो गया है.
सुष्मिता की पर्सनेलिटी की तरह उनकी ड्रेसेस भी सबसे अलग होती हैं. इस बेबी पिंक कलर की ड्रेस में सुष्मिता फेस्टिवल रेडी लग रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -