Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dandiya Night Makeup Tips: गरबा के वक्त मेकअप खराब होने का है डर, इन टिप्स की मदद से पाएं परफेक्ट लुक
नवरात्रि का त्योहार आने ही वाला है, जिसे लेकर हर कोई एक्साइटेड है. खासकर की महिलाएं इस त्योहर पर दसो दिनों अलग अलग तरीके से तैयार होना चाहती हैं. आखिर हो भी क्यों ना उनकी यही खूबसूरत गरबा या डांडिया नाइट में देखने जो मिलती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपके खूबसूरत पर कोई कमेंट ना कर दें इसलिए आज हम आपको कुछ स्पेशल टिप्स देने आए हैं, जो आपके लुक पर चार चांद लगा देंगे. जी हां, डांडिया नाइट में डासं करते करते पसीने की वजह से मेकअप खराब होने का डर रहता है, जिसे आपने बड़े ही मुश्किल से किया होता है और इसी मेहनत पर पानी ना फिर जाए इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्स देने आए है. आइए जानें इन मेकअप टिप्स को.
मेकअप के लिए करें सही टूल का इस्तेमाल मेकअप के लिए हर तरह के ब्रश मार्केट में मौजूद हैं. यह पूरे सेट में आते हैं. आप अगर डांडिया नाइट के लिए तैयार हो रही हैं तो इन्हीं मेकअप ब्रश की मदद से अपने मेकअप को पूरा करें ना कि हाथों का इस्तेमाल करें.
वॉटर प्रूफ मेकअप का करें इस्तेमाल इस तरह के प्रोडक्ट काफी लाइट होते हैं. अगर आपकी ऑयली स्किन है तो आप इस मेकअप प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें.
हेयरस्टाइल कभी भी डांडिया या गरबा नाइट में बाल को खोलकर ना जाए. अपने ड्रेस के हिसाब से हेयरस्टाइल बनाएं
प्राइमर भी है जरूरी मेकअप के शुरूआत में ही प्राइमर का उपयोग जरूर करें. इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा. साथ ही यह चेहरे की खूबसूरती भी बढ़ाता है.
लिपस्टिक सिलेक्शन पर रखें ध्यान अगर आपने आई शैडो लाइट रखा है तो आप डार्क कलर की लिपस्टि का चयन करें वहीं अगर आपने डार्क आई शैडो लगाया है तो आप लाइट कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल करें.
आईशैडो हमेशा लंबे समय तक आईशैडो को टिकने के लिए क्रिम बेस्ड आईशैडो का इस्तेमाल करें. अपनी आउटफिअ से मैच करता हुआ आईशैडो लगाएं.
बिंदी है जरूरी ट्रेडिशनल लुक को आपकी ड्रेस से मैचिंग करती हुई बिंदी ही पूरा कर सकती है. इसलिए मेकअप को अपने आउटफिट से मैचिंग करती हुई बिंदी लगकार पूरा करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -