Maternity Fashion: प्रेग्नेंसी में भी दिखना चाहती हैं ग्लैमरस, तो दीपिका पादुकोण से लें इंस्पिरेशन
बी-टाउन की सबसे हॉट एंड टैलेंटेड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं और बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. हालांकि, कुछ ही दिनों पहले उन्हें अपने बेबी बंप को लेकर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं, अब एक्ट्रेस ने अपने प्रेग्नेंसी ग्लो वाली तस्वीरों से अपने फैंस का दिन बना दिया है. वीकेंड पर आई दीपिका की मैटरनिटी फैशन पिक्स सभी होने वाली मॉम्स के लिए एक फैशन इंस्पिरेशन बन गया है.
लेटेस्ट पिक में डीवा ने सूरजमुखी पीले रंग की एक खूबसूरत गाउन पहन रखी है. यह ड्रेस काफी खूबसूरत और कम्फर्टेबल नजर आ रहा है.
स्ट्रैपी शोल्डर के साथ फ्लोर लेंथ गाउन में प्लीट्स दी गई हैं, जिससे ये प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए काफी आरामदायक बन गया है.
एक्सेसरीज के नाम पर डीपी ने कानों में खूबसूरत लेकिन सिंपल ले स्टड्स कैरी किए हैं, जिसमें डायमंड और पर्ल नजर आ रहा है. साथ ही इसका बो लुक इसे एक क्यूट टच दे रहा है.
हेयर स्टाइल के लिए एक्ट्रेस ने अपना फेवरेट मेस्सी लो बन चुना है, और मेकअप के लिए उन्होंने सबकुछ मिनिमल ही रखा. जैसे आंखों पर केवल सिंपल लाइनर, न्यूड लिप शेड और गालों पर ब्लश के साथ थिक आईब्रो. आप भी इस तरह से अपने लिए एक कम्फर्टेबल और स्टाइलिश समर लुक क्रिएट कर सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -