प्रेग्नेंसी न्यूज़ के बाद पहली बार कैमरे में कैद हुए दीपिका रणवीर, दोनों का स्टाइलिश अंदाज़ खूब बटोर रहा सुर्खियां
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सितंबर 2024 में पति रणवीर सिंह के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रही हैं. इस खुशखबरी को साझा करने के बाद वे पहली बार पैपराजी के कैमरे में कैद हुईं, जिसकी तस्वीरें इस वक्त वायरल हो रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद वे शुक्रवार को पति रणवीर सिंह के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, जहां ये एक बार फिर परफेक्ट कपल गोल देते नजर आए. दोनों ही व्हाइट कैजुअल लेकिन कम्फर्टेबल आउटफिट पहने दिखे.
एक तरफ जहां होने वाले पापा रणवीर सिंह ने व्हाइट स्वेटशर्ट को व्हाइट ट्राउजर, व्हाइट स्नीकर और व्हाइट कैप के साथ एंट्री मारी, तो वहीं होने वाली मम्मी दीपिका पादुकोण का मैटरनिटी लुक भी काफी स्टाइलिश दिखा.
दीपिका ने गोल नेकलाइन वाली लॉन्ग ड्रेस को लेयरिंग करते हुए व्हाइट निटेड स्वेटर को कैरी किया, जिसमें वे काफी अट्रैक्टिव दिख रही हैं. इसकी डीप नेकलाइन, शानदार बटन इसका मुख्य आकर्षण हैं.
ड्रेस को सफेद फ्लैट पंप के साथ स्टाइल करते हुए, दीपिका ने मिनिमल लुक को चुना, जिसमें वे ब्लैक सन ग्लासेज और रिस्ट वॉच पहने नजर आईं.
आउटफिट के अलावा एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी ग्लो पर से भी फैंस की नजर नहीं हट रही. उनके चेहरे की चमक उन्हें और भी खूबसूरत बना रही है. होने वाली सभी मॉम्स दीपिका के इस लुक से बहुत कुछ सीख सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -