एक्सप्लोरर
साड़ी लवर हैं धक-धक गर्ल माधुरी, खास ऑकेजन के लिए आप भी इनके कलेक्शन से ले सकती हैं इंस्पिरेशन
साड़ियों के लिए माधूरी का लव जग जाहिर है ऐसे में आप भी माधूरी के सीड़ी क्लेक्शन से खुद को इंस्पायर कर सकती हैं.

माधुरी दीक्षित के बेस्ट साड़ी कलेक्शन
1/8

ऑरेंज और ग्रीन कलर की मिक्स सिल्क साड़ी में माधुरी काफी अट्रैक्टिव लग रही है, उन्होंने मराठी लुक क्रिएट किया है.आप चाहे तो लुक मराठी ना क्रिएट करे, लेकिन इस तरह की साड़ी अपने हिसाब से किसी फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं.
2/8

माधुरी का यह ब्लैक साड़ी वाला लुक भी काफी खूबसूरत है.साड़ी के किनारे पर गोल्डन कलर का बॉर्डर बनाया गया है, जिसे मैचिंग ब्लाउज के साथ ड्रेप किया है. इस साड़ी के ब्लाउज का डिजाइन और स्टाइल काफी अट्रैक्टिव है, साड़ी का ब्लाउज शियर फैब्रिक से बना हुआ है, जिसके कंधे पर क्रॉप जैकेट जोड़ी गई है इस साड़ी के वेस्ट पर कढ़ाई की गई है.
3/8

सिल्वर नेट साड़ी के साथ माधुरी ने डिजाइनर ब्लाउज कैरी किया है, ये एकदम क्लासी और गॉर्जियस लुक दे रहा है, क्रिसमस पार्टी में अगर आप साड़ी ट्राई करने वाली है तो इस तरह से आप लुक रीक्रिएट कर सकती हैं.
4/8

रॉयल ब्लू कलर की साड़ी में माधुरी का क्या ही कहना है. पार्टी और फंक्शन के लिए माधुरी का यह लुक एकदम परफेक्ट है. माधुरी ने इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज कैरी किया है.आप चाहे तो अपने हिसाब से यह ब्लाउज पैर कर सकती हैं
5/8

माधुरी की ये सॉफ्ट पिंक कलर की साड़ी भी बहुत ही खूबसूरत है.इस पर शिमरी पिंक बॉर्डर बना हुआ है, क्रिस्स क्रॉस पैटर्न में बीड्स की कढ़ाई की गई है, जिसके पल्लू के बॉर्डर पर रफल डिटेलिंग की गई है. माधुरी ने मैच के स्लीवलैस ब्लाउज के साथ इसे मैच किया है.शादी पार्टी के लिए ये साड़ी किसी को भी फर्स्ट चॉइस होगी.
6/8

माधुरी ने ग्रीन शिमर साड़ी पहना है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है.क्रिसमस पार्टी के लिए यह साड़ी एकादम परफेक्ट है. आप चाहें तो इस तरह से लुक रीक्रिएट कर सकती हैं.
7/8

डिसेंट या नॉर्मल लुक के लिए माधुरी की ये फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी भी एकदम बेस्ट है, जिस तरह से माधुरी ने इसे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पैर किया है, यह साड़ी की खूबसूरती और बढ़ा रहा है. किटी पार्टी या कहीं छोटे मोटे फंक्शन के लिए इस तरह के लुक क्रिएट कर सकती हैं.
8/8

वेडिंग फंक्शन के लिए साड़ी चुन रही हैं,तो माधुरी की यह फ्लोरल प्रिंट विद एंब्रायडरी वर्क वाली साड़ी भी एकदम बेस्ट है.
Published at : 22 Dec 2022 01:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
ओटीटी
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion