Dipika Kakar Suit Design: ईद पार्टी पर लगना है बेहद खास? ट्राई करें दीपिका कक्कड़ के ये 7 सूट डिज़ाइन
चाहे ईद हो दीवाली हो या फिर कोई पार्टी दीपिका को ट्रेडिशनल ऑउटफिट में ही देखा जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन एथनिक ऑउटफिट को दीपिका बहुत अच्छे से कैरी करती हैं ,और बेहद खूबसूरत भी लगती हैं.
अगर आप भी शौक़ीन हैं इंडियन ओउत्फिट्स के तो आप भी जरूर ट्राई करें दीपिका के ये एथनिक लुक्स.
दीपिका के इन सूट को आप सिर्फ पार्टी ही नहीं बल्कि डेली वियर में भी पहन सकती हैं.
ज्यादातर फोटोज में दीपिका को शरारा पहने देखा गया है. ईद के हिसाब से ये लुक आप रिक्रिएट कर सकती हैं क्यूंकि ईद पर भी अक्सर लड़कियां इसी स्टाइल का सूट पहनना पसंद करती हैं.
अगर आपकी कुछ दिनों पहले शादी हुई है तो दीपिका के इस रेड सूट में आप बहुत प्यारी लगेंगी.
अगर घर के छोटे फंक्शन के लिए कोई सूट चाहिए तो ये पर्पल कलर का सूट आप ट्राई कर सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -