लाल-पीला-हरा छोड़, इस बार दिवाली पर पहने ये 7 न्यूड शेड लहंगे, लोग भी पूछेंगे डिजाइनर का नंबर
बेज कलर के ब्लाउज के साथ पिंक कलर का मिरर वर्क किया हुआ इस तरीके का लहंगा भी बहुत स्टाइलिश लगता है. जैसे इस तस्वीर में शनाया कपूर ने कैरी किया है और उसके साथ रूबी का हैवी नेक पीस, इयररिंग्स और एक बड़ी सी रिंग कैरी की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदीपावली के मौके पर अगर आप न्यूड शेड में हैवी लहंगा पहनना चाहते हैं, तो इस तरीके का सीक्वेंस वर्क किया हुआ लहंगा पहन सकते हैं. जिसपर बेज कलर पर खूबसूरत से वर्क के साथ तैयार किया हुआ है और इसे डायमंड के नेकलेस के साथ पेयर किया है.
इन दिनों फेदर वाले लहंगे भी काफी चलन में है. ऐसे में दिवाली पर आप इस तरीके का शोल्डर फेदर वाला ब्लाउज न्यूड शेड स्कर्ट के साथ कैरी कर सकते हैं.
दीपावली के मौके पर इस तरीके का वेलवेट का लहंगा भी बहुत खूबसूरत लगता है, जैसे इस तस्वीर में आलिया भट्ट ने वेलवेट ब्लाउज और वेलवेट चुन्नी के साथ सिंपल सा नेट का लहंगा कैरी किया है.
न्यूड शेड लहंगे में आप इस तरीके का स्ट्रैप वाला ऑफ शोल्डर ब्लाउज और लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं, इसके साथ हैवी स्कर्ट पेयर करें.
दिवाली पर स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक अपने के लिए आप इस तरीके का न्यूड शेड लहंगा भी पहन सकती हैं, जिसमें ऑफ शोल्डर ब्लाउज दिया हुआ है और इसे हैवी चुन्नी के साथ अनन्या पांडे ने कैरी किया है.
वैसे तो आमतौर पर दिवाली पर लोग ट्रेडिशनल कलर जैसे लाल, पीला, हरा नारंगी इस तरीके के रंग पहनते हैं, लेकिन अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो सारा अली खान के इस लुक से आइडिया ले सकते हैं, जिसमें वह पेस्टल पीच कलर का लहंगा पहनी नजर आ रही है और इसके साथ उसी से मिलता हुआ ब्लाउज और चुन्नी कैरी की हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -