क्या सर्दियों में आपकी भी त्वचा काली पड़ जाती है..अभी से फॉलो करें ये वाला स्किन केयर
सर्दियों में धूप में रहने की वजह से टैनिंग की समस्या बढ़ जाती है. ऐसे में इसका एक सबसे बढ़िया उपाय है एक्सफोलिएशन. नियमित रूप से एक्सफोलिएशन करने से स्किन के ऊपरी लेयर के डेड सेल्स निकलते हैं और त्वचा कोमल बनी रहती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसर्दियों में अक्सर गर्माहट के लिए हम धूप में बैठते हैं. इस वजह से टैनिंग हो जाती है, तो इससे बचने के लिए आप spf30 से लेकर spf-50 तक का इस्तेमाल करें. इससे टैनिंग की समस्या नहीं होगी और आपको सूरज की किरणों से नुकसान भी नहीं होगा.
दही टैनिंग में काफी मददगार साबित होता है. ये त्वचा को ठंडक भी देता है और ब्राइटनिंग भी देता है, इसके साथ ही यह खुले हुए पोर्स को भी बंद करता है, आप चाहे तो त्वचा पर दही और नींबू का पेस्ट तैयार करके लगा सकते हैं.
स्किन काली पड़ गई है तो रोजाना एलोवेरा जेल को अपने फेस पर लगाएं. अच्छा होगा कि अगर आप ताजा पौधे से तोड़कर एलोवेरा लगाएं, नहीं तो मार्केट से किसी अच्छे ब्रांड का एलोवेरा जेल लें और इसे एसेंशियल ऑयल में मिलाकर लगाएं.
सर्दियों में वैसे ही हम कम पानी पीते हैं, इस वजह से चेहरा हाइड्रेट नहीं रहता, इसके लिए जरूरी है कि त्वचा को किसी ना किसी तरह से हाइड्रेट रखा जाए, तो आप टाइम टू टाइम मॉइश्चराइज के लिए बॉडी लोशन का इस्तेमाल करें. फेस वॉश के बाद टोनर, सीरम और फेस मॉइश्चराइजर का यूज करें.
टैनिंग के घरेलू उपाय में लेमन जूस सबसे इफेक्टिव होम रेमेडीज है. नींबू में साइट्रिक गुण होते हैं जो स्किन ब्राइटनिंग का काम करते हैं, आप चाहे तो डायरेक्ट नींबू के टुकड़े चेहरे पर रब कर सकते हैं, या फिर शहद और नींबू का पेस्ट लगा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -