Fashion Tips: मस्त मौसम में आउटिंग का है प्लान? ये हैं 10 ड्रेस स्टाइलिंग आइडिया
Dressing Style For Day Outing: गर्मी और सर्दी के बीच का मौसम बेस्ट होता है घूमने-फिरने के लिये. अगर इस वीकेंड आप भी किसी आउटिंग पर या कैजुअल पार्टी में जा रही हैं तो ये स्टाइल लुक कॉपी कर सकती हैं. ड्रेस, वाइड लेग जींस, ट्राउजर, शॉर्ट या किसी भी तरह का स्टाइल कैरी करना हो तो इन फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करें और दिखें एकदम स्टाइलिश.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआजकल सबसे ज्यादा फैशन में हैं इस तरह की 2 पीस मैचिंग ड्रेस, इसमें आप शॉर्ट लॉन्ग कैसा भी स्टाइल कैरी करें और फैशनेबल लगता है. आप इनको कंफर्टेबल हील्स के साथ ट्राई कर सकती हैं
सबसे ज्यादा स्टाइलिश लगता है श्रग के साथ जींस या शॉर्ट कैरी करना. अगर आप कैजुअल आउटिंग पर हैं या ऐसे ही कहीं घूमने निकली हैं तो ये स्टाइल जरूर ट्राई करें
आजकल वाइड लैग ट्राउजर भी काफी ट्रेंडिंग है. इनकी अच्छी बात ये है कि कैजुअल टीशर्ट या टॉप के साथ नॉर्मल पहन सकते हैं और थोड़ा फैंसी लुक के लिये पार्टी वियर टॉप के साथ एक्सेसराइज कर सकते हैं.
वाइड लेग जींस, हाई वेस्ट जींस भी इस सीजन में मस्ट हैव स्टाइल है. अगर आपके ऊपर सूट करता है तो बॉडी सूट स्टाइल के टॉप के साथ पहने नहीं तो किसी भी क्रॉप टॉप के साथ भी आप टीम अप कर सकती है
किसी रिसॉर्ट में, कैजुअल लंच पर या दिन में घूमने जाना है तो फ्लोरल मिड लेंथ, शॉर्ट या मैक्सी ड्रेस भी ऑल टाइम इन है. इनको आप फ्लैट्स के साथ पहन सकती हैं
टीशर्ट या शर्ट ड्रेस भी कैजुअल आउटिंग के लिये परफेक्ट है. आप इस तरह की ड्रेस को स्नीकर और बैकपैक के साथ टीम अप करने पर काफी स्टाइलिश लगेंगी.
फ्रेंड्स के साथ आउटिंग पर जाना है या लंच-डिनर पर किसी रेस्टॉरेंट जाने के लिये इस तरह की ड्रेस भी काफी कूल लगती है. इनको आप कैजुअल और सेमी पार्टीवियर मौके पर पहन सकती हैं
आजकल कैजुअल ट्राउजर भी काफी कूल दिखते हैं. खास तौर पर जब आप ऐसी जगह जा रहे हैं जहां ज्यादा चलना पड़ सकता है, मौसम थोड़ा ठंडा है या रात को भी वही कपड़े पहनने पड़ सकते हैं तो इस तरह के कंफर्टेबल ट्राउजर का लुक कैरी करें.
डियाना पेंटी लॉन्ग ड्रेस के शौकीनों के लिये इस तरह की ड्रेस भी कैजुअल आउटिंग पर बड़ी स्मार्ट दिखती है. इसे आप दिन या रात दोनों मौके पर पहन सकती हैं
डेनिम शॉर्ट भी एक एवरग्रीन स्टाइल है जिसे आप टीशर्ट या टॉप के साथ किसी भी डे आउटिंग के लिये पहन सकती हैं. शॉर्ट को कैजुअल, स्पोर्ट्स या स्नीकर्स के साथ पहन सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -