एक्सप्लोरर
Gol Tikki Mehndi Designs: बेहद प्यारी और बहुत खूबसूरत लगती हैं गोल टिक्की मेहंदी, देखें इसके ट्रेंडी और स्टाइलिश डिजाइन
Latest Mehndi Designs: शादियों के सीजन में मेहंदी जरूर लगाई जाती है. ऐसे में हम आपको बताते हैं ट्रेंडी डिजाइंस जो झटपट बन जाती है और काफी स्टाइलिश भी लगती है. तो चलिए नज़र डालते हैं खूबसूरत डिजाइंस.
![Latest Mehndi Designs: शादियों के सीजन में मेहंदी जरूर लगाई जाती है. ऐसे में हम आपको बताते हैं ट्रेंडी डिजाइंस जो झटपट बन जाती है और काफी स्टाइलिश भी लगती है. तो चलिए नज़र डालते हैं खूबसूरत डिजाइंस.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/7293e61a80469361e726a0d55edb14341670401522224506_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोल टिक्की मेहँदी के लेटेस्ट डिजाइंस
1/6
![फ्रंट हैंड के लिए भी अगर आप एक जैसी डिजाइन की तलाश कर रहे हैं, तो यह डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लगेगी. इसमें आप देखेंगे कि पूरी उंगलियों पर बारीक मेहंदी लगाई गई है. बीच में एक गोल डिजाइन बनाई गई है. साथ ही कलाई पर बहुत ही खूबसूरत डिजाइन दी गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/4988ed88d5a679d386fa37f7cdf68792a6a28.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फ्रंट हैंड के लिए भी अगर आप एक जैसी डिजाइन की तलाश कर रहे हैं, तो यह डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लगेगी. इसमें आप देखेंगे कि पूरी उंगलियों पर बारीक मेहंदी लगाई गई है. बीच में एक गोल डिजाइन बनाई गई है. साथ ही कलाई पर बहुत ही खूबसूरत डिजाइन दी गई है.
2/6
![गोल टिक्की मेहंदी में इस तरह की पत्तियों वाले डिजाइंस बहुत खूबसूरत लगते हैं. जब यह रचते हैं तो बहुत अच्छा कलर आता है, क्योंकि इसके आजू-बाजू मोटी मेहंदी लगाई जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/7b9704950666934b33721d3ec026c2c0aac11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोल टिक्की मेहंदी में इस तरह की पत्तियों वाले डिजाइंस बहुत खूबसूरत लगते हैं. जब यह रचते हैं तो बहुत अच्छा कलर आता है, क्योंकि इसके आजू-बाजू मोटी मेहंदी लगाई जाती है.
3/6
![राउंड मेहंदी डिजाइन इन दिनों काफी चलन में है. ऐसे में आप इस तरह से अपने हाथ के पीछे एक गोल डिजाइन बनवा सकते हैं. जिसमें बारीक वर्क किया हो और उंगलियों पर चेक्स वाली डिजाइन के साथ ही कलाई पर एक ब्रेसलेट शेप दिया हो.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/1fd5d67b77a7dc0ea9ac3a2aa90dbf7cc2696.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राउंड मेहंदी डिजाइन इन दिनों काफी चलन में है. ऐसे में आप इस तरह से अपने हाथ के पीछे एक गोल डिजाइन बनवा सकते हैं. जिसमें बारीक वर्क किया हो और उंगलियों पर चेक्स वाली डिजाइन के साथ ही कलाई पर एक ब्रेसलेट शेप दिया हो.
4/6
![गोल की जगह आप स्क्वायर शेप मेहंदी डिजाइन भी बनवा सकते हैं. यह काफी स्टाइलिश लगता है. इसके साथ उंगलियों में भरे हुए डिजाइंस जरूर लगवाएं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/5c1a03b7e3c1a139cbde36a30135685b5c5db.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोल की जगह आप स्क्वायर शेप मेहंदी डिजाइन भी बनवा सकते हैं. यह काफी स्टाइलिश लगता है. इसके साथ उंगलियों में भरे हुए डिजाइंस जरूर लगवाएं.
5/6
![इस तरीके की भरी हुई डिजाइन में भी आप गोल टिक्की मेहंदी लगवा सकते हैं. यह बहुत खूबसूरत लगती है. इसके साथ आप लाल कलर की नेल पेंट लगाए तो आपके हाथ बेहद खूबसूरत दिखेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/ab000837064145f10156f3be0c2251f8d3ae9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस तरीके की भरी हुई डिजाइन में भी आप गोल टिक्की मेहंदी लगवा सकते हैं. यह बहुत खूबसूरत लगती है. इसके साथ आप लाल कलर की नेल पेंट लगाए तो आपके हाथ बेहद खूबसूरत दिखेंगे.
6/6
![अगर आपको दोनों हाथों में मेहंदी लगवानी है, तो आप एक जैसी डिजाइन बनवा सकते हैं. जिस तरह से इस तस्वीर में बहुत बारीक मेहंदी डिजाइन दोनों हाथों में एक सी बनाई गई है और यह बहुत खूबसूरत भी लग रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/9237a3fd7d3b39108cd093b2a68b24d9d0cb7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आपको दोनों हाथों में मेहंदी लगवानी है, तो आप एक जैसी डिजाइन बनवा सकते हैं. जिस तरह से इस तस्वीर में बहुत बारीक मेहंदी डिजाइन दोनों हाथों में एक सी बनाई गई है और यह बहुत खूबसूरत भी लग रही है.
Published at : 07 Dec 2022 02:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)