Tina Dutta Looks: सर्दियों के मौसम में पारा बढ़ा देंगी टीना दत्ता की ये तस्वीरें, न्यू ईयर पार्टी के लिए बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट के स्टाइल को करें रिक्रिएट
न्यू ईयर पार्टी में ग्लैमरस लुक ट्राई करना चाहती हैं तो टीना दत्ता के ये सिज़लिंग लुक बेस्ट है. आप कुछ इस तरह का शिमरी शार्ट ड्रेस पहन सकती हैं. टीना का ये लुक और ग्लैम मेकअप आपको क्लासी लुक.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appन्यू ईयर पार्टी में ग्लैमरस लुक ट्राई करना चाहती हैं तो टीना दत्ता के ये सिज़लिंग लुक बेस्ट है. आप कुछ इस तरह का शिमरी शार्ट ड्रेस पहन सकती हैं. टीना का ये लुक और ग्लैम मेकअप आपको क्लासी लुक.
टीना की धांसू अदाएं फैंस को उनका दीवाना बना देते हैं. अब ब्लैक कलर की शार्ट नेक ड्रेस में ही टीना के अवतार को देख लीजिए, जिसमें वह बोल्ड मेकअप और ओपन हेयर में छोटी सी ड्रेस पहने कितनी स्टनिंग लग रही हैं.
टीना की धांसू अदाएं फैंस को उनका दीवाना बना देते हैं. अब ग्रीन कलर की चमकीली हॉल्टर नेक ड्रेस में ही टीना के अवतार को देख लीजिए, जिसमें वह बोल्ड मेकअप और ओपन हेयर में छोटी सी ड्रेस पहने कितनी स्टनिंग लग रही हैं.
बॉस के घर में आपने अक्सर टीना को कहते सुना होगा कि टीना दत्ता एक नाम नहीं ब्रांड है, क्योंकि उनके करोड़ों फैंस हैं. इंस्टाग्राम पर ही टीना के 3.3 मिलियन फॉलोअर्स है. इस तस्वीर में ही देख लीजिए जिसमें टीना लाल रंग का नॉट वाला छोटा सा टॉप और प्रिंटेड प्लाजो पहनी कितनी सिजलिंग लग रही हैं
क्रिसमस और न्यू ईयर लुक के लिए टीना दत्ता का ये आउटफिट परफेक्ट है. व्हाइट पेपलम व्हाइट टॉप और रेड स्कर्ट में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. इस लुक में आप पर नज़रें टिक जाउंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -