एक्सप्लोरर
Fashion Tips: लेटेस्ट फैशन का लेना हैं टिप्स तो ट्राई करें शनाया कपूर के ये लुक्स, इंडियन और वेस्टर्न दोनों में लगती हैं कमाल
Shanaya Kapoor: शनाया कपूर ने भले ही अभी बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है, लेकिन स्टाइल के मामले में वो अभी से ही सुर्ख़ियों में रहती हैं. ऐसे में आप ले सकती हैं शनाया के इन स्टाइलिश लुक्स से इंस्पिरेशन.
![Shanaya Kapoor: शनाया कपूर ने भले ही अभी बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है, लेकिन स्टाइल के मामले में वो अभी से ही सुर्ख़ियों में रहती हैं. ऐसे में आप ले सकती हैं शनाया के इन स्टाइलिश लुक्स से इंस्पिरेशन.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/936c79d6edc50f2540a4fd81f9e3d3e41673192153719506_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शनाया कपूर लुक्स (सोर्स: गूगल)
1/5
![अब जरा शनाया की इन तस्वीरों में पर नजर डालिए, जिसमें ब्लैक कलर की छोटी सी बॉडीकॉन ड्रेस पहने वह बेहद ही सिजलिंग लग रही है. इस लुक में उन्होंने अपने मेकअप को बहुत ही मिनिमल रखा हुआ है और ब्लैक कलर की हाई हील्स कैरी की हुई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/2ea63c41498a637a85c5fa177b650defd8b51.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब जरा शनाया की इन तस्वीरों में पर नजर डालिए, जिसमें ब्लैक कलर की छोटी सी बॉडीकॉन ड्रेस पहने वह बेहद ही सिजलिंग लग रही है. इस लुक में उन्होंने अपने मेकअप को बहुत ही मिनिमल रखा हुआ है और ब्लैक कलर की हाई हील्स कैरी की हुई है.
2/5
![सीक्वेंस वाली स्टाइलिश सी साड़ी पहने शनाया का यह अंदाज जिसने भी देखा वह उनके लुक्स का कायल हो गया. इसमें एक्ट्रेस ने न्यूड कलर की सीक्वेंस वाली साड़ी कैरी की हुई है. इसके साथ उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ है और कानों में सिर्फ इयररिंग्स कैरी किए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/1af9780191b1807cdae7179a0a2e2c347620f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सीक्वेंस वाली स्टाइलिश सी साड़ी पहने शनाया का यह अंदाज जिसने भी देखा वह उनके लुक्स का कायल हो गया. इसमें एक्ट्रेस ने न्यूड कलर की सीक्वेंस वाली साड़ी कैरी की हुई है. इसके साथ उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ है और कानों में सिर्फ इयररिंग्स कैरी किए हैं.
3/5
![वेस्टर्न ही नहीं शनाया इंडियन आउटफिट्स में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं. अब ग्रीन कलर के हैवी वर्क वाले लहंगे में उनकी इन तस्वीरों को देखें. जिसमें शनाया कितनी खूबसूरत लग रही हैं. बालों में जुड़ा बनाते हुए उन्होंने गजरा लगाया हुआ है और कानों में छोटे से इयररिंग्स के साथ ही गले में चोकर सेट कैरी किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/4b68326a985b554e0e6d87f70427a977eb429.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वेस्टर्न ही नहीं शनाया इंडियन आउटफिट्स में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं. अब ग्रीन कलर के हैवी वर्क वाले लहंगे में उनकी इन तस्वीरों को देखें. जिसमें शनाया कितनी खूबसूरत लग रही हैं. बालों में जुड़ा बनाते हुए उन्होंने गजरा लगाया हुआ है और कानों में छोटे से इयररिंग्स के साथ ही गले में चोकर सेट कैरी किया है.
4/5
![लाल रंग के इस खूबसूरत लहंगा चोली में शनाया बेहद ही सिंपल और अट्रैक्टिव लग रही हैं. उन्होंने बहुत ही मिनिमल मेकअप किया हुआ और माथे पर एक छोटी सी बिंदी लगाई हुई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/293f2ac9171971f6c63e9c820e921ecb8d51c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लाल रंग के इस खूबसूरत लहंगा चोली में शनाया बेहद ही सिंपल और अट्रैक्टिव लग रही हैं. उन्होंने बहुत ही मिनिमल मेकअप किया हुआ और माथे पर एक छोटी सी बिंदी लगाई हुई है.
5/5
![शनाया कपूर ने अभी भले ही बड़े पर्दे पर कदम नहीं रखा है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता खूब है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 1.5 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं. हाल ही में अपने फैंस के लिए शनाया ने बेहद ही स्टनिंग पिक्चर शेयर की. जिसमें वह ब्राउन कलर के लेदर की स्कर्ट और जैकेट पहने स्टाइलिश पोज देती नजर आ रही हैं. इसमें उन्होंने हाई हील्स बूट्स के साथ ही एक छोटा सा बैग कैरी किया हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/1686899689422e2159a7a18889932614f361c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शनाया कपूर ने अभी भले ही बड़े पर्दे पर कदम नहीं रखा है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता खूब है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 1.5 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं. हाल ही में अपने फैंस के लिए शनाया ने बेहद ही स्टनिंग पिक्चर शेयर की. जिसमें वह ब्राउन कलर के लेदर की स्कर्ट और जैकेट पहने स्टाइलिश पोज देती नजर आ रही हैं. इसमें उन्होंने हाई हील्स बूट्स के साथ ही एक छोटा सा बैग कैरी किया हुआ है.
Published at : 08 Jan 2023 09:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)