एक्सप्लोरर
पार्टी के लिए बिल्कुल हिट हैं ये आउटफिट्स, सेलिब्रेटीज भी करती हैं फॉलो
इस पार्टी सीजन में बॉलीवुड सेलिब्रेटीज से लें इंस्पिरेशन और अपने लिए चुनें लाइट कलर की ड्रेस. इस दिवाली पर ज्यादातर सेलिब्रेटीज ने पेस्टल कलर्स ही सेलेक्ट किए हैं. आप भी ऐसा ही कुछ ट्राय कर सकती हैं.
![इस पार्टी सीजन में बॉलीवुड सेलिब्रेटीज से लें इंस्पिरेशन और अपने लिए चुनें लाइट कलर की ड्रेस. इस दिवाली पर ज्यादातर सेलिब्रेटीज ने पेस्टल कलर्स ही सेलेक्ट किए हैं. आप भी ऐसा ही कुछ ट्राय कर सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/29/1e59fbc0b803d0f0bf410a5f96675c8a1667024253893140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पार्टी के लिए बिल्कुल हिट हैं ये आउटफिट्स.
1/7
![जान्हवी कपूर से लेकर सारा अली खान और मीरा राजपूत तक सभी ने इस दिवाली पर लाइट शेड की ड्रेसेस सेलेक्ट की हैं. अगर आप भी कंफ्यूज हैं कि इस पार्टी या शादी के सीजन में कैसा लुक कैरी करें तो इन सेलिब्रेटीज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/29/4cbe314b418b4ca1e9a8117659577dbd75e90.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जान्हवी कपूर से लेकर सारा अली खान और मीरा राजपूत तक सभी ने इस दिवाली पर लाइट शेड की ड्रेसेस सेलेक्ट की हैं. अगर आप भी कंफ्यूज हैं कि इस पार्टी या शादी के सीजन में कैसा लुक कैरी करें तो इन सेलिब्रेटीज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
2/7
![सारा अली खान ने दिवाली पर बादामी कलर का लहंगा चोली चुना जिसमें सिल्वर कलर से गोटा-पट्टी की बहुत सुंदर कढ़ाई थी. डीप नेक ब्लाउज के साथ सारा ने लांग स्लीव की ब्लाउज पहनी और केवल नेकपीस पहना. कानों में सारा ने कुछ नहीं डाला और मेकअप एकदम लाइट रखा. आप भी ये लुक ट्राय कर सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/29/595c29e76555900fd4a3b64de8a50ab395f08.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सारा अली खान ने दिवाली पर बादामी कलर का लहंगा चोली चुना जिसमें सिल्वर कलर से गोटा-पट्टी की बहुत सुंदर कढ़ाई थी. डीप नेक ब्लाउज के साथ सारा ने लांग स्लीव की ब्लाउज पहनी और केवल नेकपीस पहना. कानों में सारा ने कुछ नहीं डाला और मेकअप एकदम लाइट रखा. आप भी ये लुक ट्राय कर सकती हैं.
3/7
![सोनम कपूर हमेशा की तरह कुछ अलग तरह की ड्रेस में नजर आयी. सोनम ने भी लाइट शेड कैरी किया और लांग ड्रेस के साथ एम्ब्रॉयडरी वाली कोटी पहनी जो ड्रेस से भी लंबी थी. उन्होंने ज्यूलरी के नाम पर न गले में कुछ पहना और न ही कानों में. मांग टीके से सोनम ने अपना लुक कंप्लीट किया. पैरो की जूती और पायलें उनके लुक को कांप्लीमेंट कर रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/29/5eecc7b461fa6fb0153470a67c1a63bab1068.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनम कपूर हमेशा की तरह कुछ अलग तरह की ड्रेस में नजर आयी. सोनम ने भी लाइट शेड कैरी किया और लांग ड्रेस के साथ एम्ब्रॉयडरी वाली कोटी पहनी जो ड्रेस से भी लंबी थी. उन्होंने ज्यूलरी के नाम पर न गले में कुछ पहना और न ही कानों में. मांग टीके से सोनम ने अपना लुक कंप्लीट किया. पैरो की जूती और पायलें उनके लुक को कांप्लीमेंट कर रही हैं.
4/7
![रकुल प्रीत ने प्रिंटेड लहंगे के साथ हेवी ब्लाउज कैरी किया है. हल्की-फुल्की पार्टियों के लिए ये लुक एकदम परफेक्ट है. रकुल ने ड्रेस के साथ मैचिंग ईयररिंग्स और चूड़ियां पहनी और बालों को खुला रखा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/29/f219843507ef43946940db38724223a964e77.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रकुल प्रीत ने प्रिंटेड लहंगे के साथ हेवी ब्लाउज कैरी किया है. हल्की-फुल्की पार्टियों के लिए ये लुक एकदम परफेक्ट है. रकुल ने ड्रेस के साथ मैचिंग ईयररिंग्स और चूड़ियां पहनी और बालों को खुला रखा.
5/7
![मीरा राजपूत का यह लहंगा चोली किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट है. ब्राइट शेड न होते हुए भी ये पार्टी वियर लग रहा है और इसका शिमर इसे हेवी लुक दे रहा है. उन्होंने साथ में कट स्लीव्स का ब्लाउज पहना है और मिनिमल ज्यूलरी कांसेप्ट को फॉलो किया है. खुले बाल और सिंपल मेकअप के साथ आप भी मीरा की तरह किसी भी पार्टी को रॉक कर सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/29/eca9d0ba11c8d7c7149637a9448d73efadc0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीरा राजपूत का यह लहंगा चोली किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट है. ब्राइट शेड न होते हुए भी ये पार्टी वियर लग रहा है और इसका शिमर इसे हेवी लुक दे रहा है. उन्होंने साथ में कट स्लीव्स का ब्लाउज पहना है और मिनिमल ज्यूलरी कांसेप्ट को फॉलो किया है. खुले बाल और सिंपल मेकअप के साथ आप भी मीरा की तरह किसी भी पार्टी को रॉक कर सकती हैं.
6/7
![प्रियंका ने दिवाली पर क्रीम और गोल्डन के कांबनिशन में शरारा पहना जिसके साथ लंबी कोटी थी. प्रियंका के शरारे में तो कढ़ाई थी ही उनका ब्लाउज भी हेवी इम्ब्रॉयडरी के साथ था. उन्होंने लंबे ईयररिंग्स और बन बनाकर लुक को कंप्लीट किया और गले में लाइट चेन डाली. फुल स्लीव्स की कोटी में प्रियंका गजब की खूबसूरत दिख रही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/29/bff18ee51acb633c90e6c787545c7359b51d4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रियंका ने दिवाली पर क्रीम और गोल्डन के कांबनिशन में शरारा पहना जिसके साथ लंबी कोटी थी. प्रियंका के शरारे में तो कढ़ाई थी ही उनका ब्लाउज भी हेवी इम्ब्रॉयडरी के साथ था. उन्होंने लंबे ईयररिंग्स और बन बनाकर लुक को कंप्लीट किया और गले में लाइट चेन डाली. फुल स्लीव्स की कोटी में प्रियंका गजब की खूबसूरत दिख रही थी.
7/7
![जान्हवी कपूर ने इस दिवाली पार्टी पर सिल्वर कलर की साड़ी पहनी थी. इस साड़ी में पूरे में बारीक सीक्वेंस वर्क था जिससे जान्हवीं की खूबसूरती और निखर गई थी. आप भी ऐसी ही साड़ी का सेलेक्शन कर सकती हैं. ध्यान रहे कि मेकअप न्यूड हो और ईयररिंग्स और नेकपीस में एक ही चीज हेवी पहनें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/29/81303d06d587cad367b81f921ffbddafb2db2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जान्हवी कपूर ने इस दिवाली पार्टी पर सिल्वर कलर की साड़ी पहनी थी. इस साड़ी में पूरे में बारीक सीक्वेंस वर्क था जिससे जान्हवीं की खूबसूरती और निखर गई थी. आप भी ऐसी ही साड़ी का सेलेक्शन कर सकती हैं. ध्यान रहे कि मेकअप न्यूड हो और ईयररिंग्स और नेकपीस में एक ही चीज हेवी पहनें.
Published at : 29 Oct 2022 12:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)