Diwali 2021 Styling Tips: इस फेस्टिव सीजन धनतेरस से भाई दूज तक, इस तरह खुद को करें स्टाइल
दिवाली के पांच दिन के त्योहार में सबसे पहले धनतेरस आता है. धनतेरस के खास मौके पर आप हल्का और लाइट ड्रेस कैरी कर सकती हैं. इस दिन ज्यादातर लोग शॉपिंग करते है तो कपड़े ऐसे पहनें जिसमें आप खूबसूरत के साथ-साथ comfortable भी रहें. सिंपल सूट के साथ आप बड़े झुमके भी कैरी कर सकती हैं. (PC: realhinakhan)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनरक चतुर्दशी के दिन आप डार्क कलर के कपड़े पहन सकती है. इसके लिए आप नीले या काले कलर की साड़ी को भी कैरी कर सकती है. यह अपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा. (PC: madhuridixitnene)
दिवाली का त्योहार सबसे बड़ा होता है. इस दिन अपने लुक को खास बनाने के लिए आप लहंगा ट्राई कर सकती है. इसके लिए आप नेट या Traditional राजस्थानी लंहगा भी ट्राई कर सकती हैं. (PC: divyankatripathidahiya and imouniroy)
गोवर्धन पूजा के दिन आप हैवी वर्क सूट पहन सकती है. इस तरह की ड्रेस आपको त्योहार वाला फील देंगे और आप बेहद खूबसूरत लगेंगी. (PC: shehnaazgill and kajalaggarwalofficial)
भाई दूज के दिन आप बनारसी साड़ी कैरी कर सकती हैं. इसके साथ आप बड़े झुमके कैरी करें. यह साड़ी आपको आराम के साथ फेस्टिव फील भी देगा. (PC: theshilpashetty and balanvidya)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -