Fashion Tips: पार्टी के लिए अपनी फेवरिट बॉलिवुड सेलिब्रेटी से लें इंस्पिरेशन, कैरी करें कुछ ऐसा लुक
दिवाली के बाद अब दिवाली पार्टीज की बारी है. अगर आप भी तय नहीं कर पा रही हैं कि इस दिवाली पार्टी पर क्या पहनें तो बॉलिवुड की इन एक्ट्रसेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. अन्नया पांडे से लेकर, जान्हवी कपूर और सारा अली खान तक सभी ने दिवाली पर बहुत ही सुंदर ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी किया है. किसी ने सिमर पहना है तो किसी ने गोटा-पट्टी वर्क का लहंगा. आप भी इनकी तरह ये ड्रेस इस लुक के साथ कॉपी कर सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजान्हवी ने दिवाली के लिए ग्रेइश टोन की सिमर साड़ी कैरी की है. उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मैचिंग ईयररिंग्स भी पहने हैं. जान्हवी ने होठों के हाइलाइट किया है और इस लुक के साथ बालों को खुला छोड़ा है. आप भी उनकी तरह व्हाइट, क्रीम और ग्रे में शिमर साड़ी पहन सकती हैं.
जान्हवी की इस ड्रेस से भी दिवाली के लिए इंस्पिरेशन लिया जा सकता है. इसमें उन्होंने ब्रांज कलर का लहंगा पहना है और इसी के लाइट शेड में दुपट्टा कैरी किया है. लहंगे और दुपट्टे दोनों में सीक्वेंस वर्क है जो जान्हवी को बहुत ही खूबसूरत लुक दे रहा है. उनके स्लीवलेस ब्लाउज में ब्राउन के शेड में स्टोन वर्क है जो ड्रेस का लुक बढ़ा रहा है.
अन्नया पांडे ने दिवाली के लिए सिंपल लेकिन स्टनिंग लुक कैरी किया है. इस बादामी रंग की नेट की साड़ी में उन्होंने खुद ही फोटो को मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा है कि ये लुक काजू कतली से इंस्पायर है. नेट की साड़ी में हल्का चौड़ा बॉर्डर साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा रहा है. उन्होंने गले में पर्ल चोकर के साथ लुक कंप्लीट किया है.
अन्नया ने इस दूसरी ड्रेस में पिस्ता ग्रीन और सिल्वर कांबिनेशन चुना है जो उन पर बहुत जंच रहा है. इस ड्रेस का दुपट्टा प्लेन है लेकिन लहंगे और ब्लाउज पर हेवी वर्क है. अन्नया ने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए लंबे ईयररिंग्स के साथ मांग टीका लगाया है लेकिन गले में कुछ नहीं पहना है. आप भी ये कलर कांबिनेशन सेलेक्ट कर सकती हैं.
सारा की खूबसूरती को और निखार रहा है ये लहंगा जिस पर गोटे से कढ़ाई की गई है. सारा का दुपट्टा, ब्लाउज और लहंगा तीनों पर हेवी वर्क है और उन्होंने डिफरेंट लुक के लिए नेकपीस तो पहना है पर कानों में ईयररिंग्स नहीं डाले हैं. डीप नेक और लांग स्लीव्स के इस ब्लाउड में सारा निहायत ही खूबसूरत दिख रही हैं
इस तस्वीर में भी सारा ने लहंगा पहना है और अपनी सहेलियों जान्हवी और अन्नया के साथ पोज दिया है. सारा का लहंगा लाइट बादामी कलर है जिस पर प्रिंटेड वर्क है और दुपट्टे पर गोट-पट्टी का काम है. सारा ने इस ड्रेस के साथ लाइट ज्यूलरी कैरी की है और आंखों को काजल से हाइलाइट किया है. दिवाली के लिए ये सिंपल लुक भी लिया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -