अब ग्रीन और गोल्डन ज्वैलरी पहन बन सकती हैं पार्टी की जान,अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग से ट्रेंड में आया यह फैशन
अपने अंबानी परिवार की महिलाओं को अक्सर पन्ना हार पहने हुए देखा होगा. खासकर नीता अंबानी की पसंद हमेशा हटकर ही रहती है. इस बार भी अंबानी परिवार की महिलाओं को अपने-अपने आउटफिट्स के साथ ग्रीन एमराल्ड पहने हुए देखा गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनंत और राधिका के प्री-वेडिंग उत्सव का तीसरा दिन ट्रेडिशनल आउटफिट्स की थीम पर था. इस दौरान नीता अंबानी ने अपनी हथकरघा कांचीपुरम साड़ी और पन्ना हार के साथ महफिल लूट ली.
उन्होंने एक भारी भरकम हीरे का हार पहना था जिसमें दो बड़े पन्ने जड़े हुए थे. यह हार हीरा और पन्ना के बड़े स्टोन से बना था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नेकलेस की कीमत करीब 400 से 500 करोड़ रुपये रही होगी.
इसके अलावा, नीता अंबानी ने मैचिंग हीरे की बालियां और अपनी उंगली पर एक सॉलिटेयर पहना था. उन्होंने अपने लुक को हीरे और पन्ने से बनी चूड़ियों के सेट के साथ पूरा किया.
वहीं, बेटी ईशा अंबानी ने भी भाई अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए अपने लहंगे के साथ स्टाइल करने के लिए अपनी मां के लेयर्ड नेकलेस को शेयर किया. उन्होंने अपने नेकलेस को मैचिंग ईयररिंग्स, मांग टीका और ब्रेसलेट के साथ कॉम्प्लीमेंट किया.
यह सेट उनकी मां नीता अंबानी के थे, जिसे उन्होंने बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी में पहना था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -