एक्सप्लोरर
Grooming Tips: क्या है बटरफ्लाई हेयरकट, जो आजकल ट्रेंड में और आप भी इसे घर पर भी कर सकती हैं
Grooming Tips: नए लुक की जरुरत तो सबको होती है, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ट्रेंडिंग लुक जिसे आप घर बैठे ट्राई कर सकते हैं. जानिए क्या है बटरफ्लाई हेयरकट और क्यों है ये इतना ट्रेंडिंग लुक.

घर बैठे ट्राय करें बटरफ्लाई हेयरकट
1/6

इस लुक का नाम है बटरफ्लाई हेयरकट , इसका यह नाम क्यों पड़ा और यह क्यों ट्रेंड कर रहा है सब बताएंगे आपको और साथ ही साथ ये इतना आसान है कि आप घर बैठे खुद इसे ट्राई कर सकती हैं. जानिए क्या है बटरफ्लाई हेयरकट और क्यों है ये इतना ट्रेंडिंग लुक.
2/6

अगर आप भी परेशान हैं अपने रूखे बेजान बालों से तो एकबार जरूर ट्राई करें यह बटरफ्लाई हेयरकट. यह आपके लुक को एक दम बदल कर आपको स्टाइलिश बना देता है साथ ही आपके जितने भी खराब बेजान बाल हैं वह निकल जाते हैं और बाल दोबारा से घने और बाउंसी दिखने लगते हैं.
3/6

आज कल हमारी लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है कि हम अपना ध्यान नहीं रख पाते हैं. ऐसे में बालों का बेजान हो जाना लाज़मी है. तो इसलिए एक बार जरूर जान लें क्या होता है बटरफ्लाई हेयरकट. इसे ट्राई करने के लिए आपको बस कुछ ही स्टेप्स फॉलो करने है और घर बैठे आपको मिल जाएगा सैलून परफेक्ट लुक.
4/6

पहले अपने बालों को वॉश करें और फिर इन्हें दो हिस्सों में बांट दें. अब दो पोनीटेल बनाएं जिसमें एक को फ्रंट में रखें और इसकी लेंथ छोटी ही रखें. वहीं दूसरी पोनीटेल को बैक में रखें और इसकी लेंथ लंबी रखें. अब फ्रंट वाली पोनीटेल की लेयर्स में कटिंग करें. कट करने के बाद बालों पर ब्लोअर चलाएं और हाथों से स्टाइल करें. आपका बटरफ्लाई हेयरकट तैयार है.
5/6

अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करेंगी तो आपको किसी भी सैलून जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. कुछ ऐसा दिखेगा आपका लुक अगर आप सही से सारे स्टेप्स फॉलो करती हैं तो.
6/6

इस हेयर स्टाइल को 90 के दशक में एक्ट्रेस ने इस लेयर्ड लेंथ हेयर कट को अपनाया और अब यह फिर से पॉपुलर हो गया है.इंस्टाग्राम पर यह हेयरकट बहुत पॉपुलर हो रहा है , कुछ ही दिनों में इसके 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए हैं और लड़कियां इसे घर पर ट्राई भी कर रही हैं तो एक बार आप भी जरूर करें इसे ट्राई .
Published at : 04 Apr 2023 08:45 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion