Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज पर आपके पिया को भाएगी हाथों की मेहंदी, इन डिजाइन को करें फॉलो
आप भी इस बार अपने पिया को अपनी मेहंदी के डिजायन से खुद पर मोह लेने पर मजबूर कर देना चाहती हैं तो इस बार इन मेंहदी की डिजायन को जरूर फॉलो करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App30 अगस्त को मनाया जाने वाला पर्व हरतालिका तीज की वैसे तो आप सभी ने तैयारी कर ली होगी. इस दिन को सबसे खास बनाता है आपकी हाथों की मेहंदी. जिससे लोग अंदाजा लगाते हैं कि आपका पति आपसे कितना प्यार करता है.
इस बार पति के प्यार को जगजाहिर करने के लिए हम आपके लिए मेहंदी की खूबसूरत डिजाइन लेकर आए हैं.
अगर यह आपकी पहली तीज है तो आप एक बार फिर दुल्हन की तरह अपने हाथों में मेहंदी रचा सकती हैं. आप इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं.
आपने शादी नहीं की है पर आप यह व्रत रख रही हैं तो आप िंसपंल मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं.
अगर आपको ज्यादा भरी भरी मेहंदी नहीं पसंद तो आप सिंपल के लिए इस मेहंदी डिजाइन को फॉलो कर सकती हैं.
ऐसे मेहंदी के डिजाइन भी आजकल बहुत चल रहे हैं जिसमें आगे हाथ भरे हुए पर पीछे में बिलकुल सिंपल डिजाइन. इस तरह के डिजाइन की मेहंदी लाल होने के बाद बेहद खूबसूरत लगते हैं.
आजकल राउंड शेप वाली मेहंदी भी काफी ट्रेंड कर रही है. यह देखने में सिपंल और खूबसूरत लगती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -