Hina Khan : हल्दी पर कैसी साड़ी पहनें ये हिना खान से सीखिए, कैमरे के लिए पोज से... साड़ी के डिजाइन तक, सबका मिलेगा आईडिया
एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अलग-अलग पोस्ट के माध्यम से साड़ी में कुछ तस्वीरें शेयर की है जो इंटरनेट पर वायरल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिनेत्री अक्सर वेस्टर्न और इंडियन दोनों में फैंस के लिए फोटो शेयर करती हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने पीले शिफॉन साड़ी में कुछ फोटो शेयर की हैं. इस साड़ी पर गुलाबी और चांदी की जरी से बॉर्डर बनाया गया है. पीली साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
साड़ी के साथ किस तरह का ब्लाउज कैरी करना है, ये भी आप एक्ट्रेस के लुक को देखकर समझ जाएंगे. हिना खान ने डीप नेकलाइन और बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है जो उनके लुक को बोल्ड बना रहा है.
इस पीली शिफॉन साड़ी पर हल्के रंग के फूलों का प्रिंट है जो साड़ी को और यूनिक बना रहा है. साड़ी के बॉर्डर और हेमलाइन पर सिल्वर स्टोन से काम किया गया है.
साड़ी पहनकर कैमरे को कैसे पोज देने हैं, वह भी आप हिना खान की इन तस्वीरों से बखूबी समझ सकते हैं. हिना खान का बैकलेस ब्लाउज हॉल्टर नेक डिटेल्स के साथ है. एक्ट्रेस के लुक में ये ब्लाउज चार चांद लगाने का काम कर रहा है.
साड़ी के साथ किस तरह की एक्सेसरीज कैरी करनी है और बालों को किस तरह रखना है, ये भी आप अभिनेत्री की तस्वीरों से समझ सकते हैं.
हिना खान ने अपने लुक को सिल्वर नेक चोकर, एनरोल्ड स्टोन डिटेल के साथ सिल्वर ईयर स्टड और पीली और नीली चूड़ियों के साथ कंप्लीट किया है. बालों को एक मेसी बन में लपेटा है और एक सुंदर फूल लगाया है.
बात करें मेकअप की तो एक्ट्रेस ने स्मोकी आई शैडो, ब्लैक आईलाइनर, काजल, मसकारा और हल्की लिपस्टिक से अपना लुक ग्लोरिफाई किया है.
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. उन्हें करीब 18 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. आप भी एक्ट्रेस के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
हिना खान ने ये साड़ी अपने मैनेजर की सादी के लिए ऑप्ट की और इसमें जलवे बिखरें.
हिना खान इस साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -